Breaking News

UP : सदन में बरसे नेता विपक्ष अखिलेश यादव, कहा - अयोध्या से ज्यादा जमीनों का गोरख धंधा कहीं नहीं हुआ, कुछ मिनट में लोगों ने करोड़ों कमा लिया

UP : सदन में बरसे नेता विपक्ष अखिलेश यादव, कहा – अयोध्या से ज्यादा जमीनों का गोरख धंधा कहीं नहीं हुआ, कुछ मिनट में लोगों ने करोड़ों कमा लिया

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व् समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को उत्तर प्रदेश विधानमंडल बजट सत्र में भाजपा पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि, इस सरकार में कोई एक्सप्रेस-वे हवा में बनता है। एयरपोर्ट के लिए लिए गए जमीन के लिए मुआवजा दिया चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार मार्केट वैल्यू से पैसा नहीं दे रही है। जबकि समाजवादी सरकार ने 4 गुना रेट में पैसा दिया था। आखिर सरकार किसानों को मुआवजा क्यों नहीं दे रही है। बताना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि, चित्रकूट में डिफेंस का गलियारा बनने जा रहा है। इसके लिए जमीन पुराने रेट पर ली जा रही है। सरकार सही मुआवजा नहीं दे रही है। राम मंदिर पर फैसला आने के बाद अधिकारियों ने भारी लूट की। एयरपोर्ट के निर्माण में सही रेट नहीं दिया गया। लोगों की जमीन जा रही,उनको मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, अयोध्या से ज्यादा जमीनों का गोरख धंधा कहीं नहीं हुआ। कुछ मिनट में लोगों ने करोड़ों कमा लिया, जो विकास होना चाहिए वो विकास सरकार नहीं करा पा रही है।

बाहर जाने को पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार मजबूर

अखिलेश यादव ने कहा कि, सरकार ने कहा था कि अब नौकरी के लिए प्रदेश से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश के तमाम नौजवान पढ़े लिखे हैं। बेरोजगारी चरम पर है। नौजवानों को रोजगार के लिए इजरायल जाकर काम करना पड़ रहा है। मजबूरी में उन्हें इजराइल भेजा जा रहा है। आखिरकार रोजगार कहां है। रोजगार होता तो यहीं रहकर काम मिल जाता। सरकार कह रही 1,80,000 से ज्यादा जन सेवा केंद्र खुले हैं। इतने जन सेवा केन्द्र हैं तो लोग आत्मदाह क्यों कर रहे।

पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव

उन्होंने कहा कि, मेरठ में जमीन को लेकर आत्मदाह करना पड़ा। बलिया में बन रहे यूनिवर्सिटी में पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक जीरो हैं। हिंदी न्यूज़ चैनल में पीडीए 3 प्रतिशत है। ये जातियां आखिर कहां जएं। इस पर अब कोई जवाब नहीं देगा। बीजेपी सरकार में सैनिक स्कूल नहीं बना है। कोई नया आईआईटी नहीं आया,आईआईएम नहीं आया। सरकार ने कहा था कि उत्तर प्रदेश निफ्ट बनेगा, लेकिन अभी तक क्यों नहीं बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *