Breaking News

World Cup 2023 में खुली पाकिस्तान की पोल, शाहीन अफरीदी पर इतनी बड़ी बात छिपाई जा रही है?

वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम ने दो वॉर्मअप मैच खेले और दोनों में उसे हार मिली. अब पाकिस्तानी टीम को पहले मैच में नेदरलैंड्स से भिड़ना है. ये मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा. हालांकि इस मैच से पहले बाबर एंड कंपनी पर बड़ा खुलासा हुआ है. ये खुलासा हुआ है पाकिस्तान की स्पोर्ट्स रिपोर्टर जैनब अब्बास और तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की बातचीत के दौरान. खुलासा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को लेकर है. जैनब अब्बास ने आमिर से बातचीत करते हुए बताया कि शाहीन अफरीदी पूरी तरह फिट नहीं हैं.

जैनब ने बताया कि शाहीन अफरीदी की उंगली सूजी हुई है. बड़ी बात ये है कि ये बाएं हाथ की उंगली है जिससे शाहीन गेंदबाजी करते हैं. शाहीन की गेंदबाजी वाली उंगली का सूजने का मतलब है कि वो ठीक से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं. बता दें शाहीन को ये चोट एशियन गेम्स में भारत के खिलाफ मैच में लगी थी. फील्डिंग के दौरान शाहीन की उंगली मुड़ गई थी और इसके बाद वो कुछ समय के लिए मैदान से बाहर गए थे. अब जैनब ने बताया है कि शाहीन की उंगली अबतक सूजी हुई है. वो खेल तो सकते हैं लेकिन वो गेंदबाजी में अपना 100 पर्सेंट दे पा रहे हैं या नहीं ये कोई नहीं जानता.

पाकिस्तान के पास प्लान बी नहीं
मोहम्मद आमिर से बातचीत में जैनब ने ये भी बताया कि पाकिस्तानी टीम को नसीम शाह की चोट से बड़ा झटका लगा है. यहां तक कि उनकी गेंदबाजी का बैलेंस ही बिगड़ गया. पाकिस्तान के पास कोई प्लान बी नहीं है. नसीम के जाने से अब पाकिस्तानी टीम को ये नहीं पता कि वो नई गेंद शाहीन के साथ किसे सौंपे. वैसे नसीम की जगह हसन अली को मौका मिला है जिन्होंने वॉर्मअप मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है.

पाकिस्तानी गेंदबाजी कमजोर
वैसे तो पाकिस्तानी गेंदबाजी खासतौर पर तेज गेंदबाजी को काफी मजबूत बताया जाता है लेकिन भारत में खेले गए दोनों वॉर्मअप मैचों में उनकी जमकर धुनाई हुई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉर्मअप मैच में पाकिस्तान ने 345 रन लुटाए. वहीं दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 351 रन बना दिए. इन आंकड़ों से आप समझ सकते हैं कि भारतीय पिचों पर पाकिस्तानी गेंदबाजों को कितनी दिक्कत होने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *