Breaking News

यूपी: 2020 में नहीं सजेगा पंचायत चुनाव का अखाड़ा..

उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव इस साल नहीं हो पाएंगे. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अगले साल 2021 में होंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण की अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना के मुताबिक 1 अक्टूबर से प्रदेश में वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू होगा. जिसमें बीएलओ घर-घर पहुंचकर सर्वे करेंगे और इस वोटर लिस्ट का फाइनल प्रकाशन 29 दिसंबर 2020 को किया जाएगा. इससे यह बिल्कुल साफ हो गया है कि प्रदेश में इस साल पंचायत चुनाव नहीं होंगे.

फाइनल लिस्ट में लगेगा वक्त

फाइनल वोटर लिस्ट तैयार होने के बाद भी पंचायतों का परिसीमन, वार्ड के आरक्षण जैसे काम भी शासन स्तर पर होने हैं और इस प्रक्रिया में भी तकरीबन डेढ़ से 2 महीने का वक्त लगेगा.13 नवम्बर से 5 दिसम्बर के बीच वोटर लिस्ट के ड्राफ्ट की कम्पयूटरीकृत पाण्डुलिपि तैयार की जाएगी। 6 दिसम्बर को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा। 6 दिसम्बर से 12 दिसम्बर से इस वोटर लिस्ट में अपने नाम व अन्य विवरण की लोग जांच कर सकेंगे। इसी अवधि में वोटर लिस्ट के इस ड्राफ्ट की खामियों पर दावे और आपत्तियां मांगी जाएंगी। 13 दिसम्बर से 19 दिसम्बर के बीच इन दावों और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। 29 दिसम्बर को इस वोटर लिस्ट के फाइनल ड्राफ्ट का प्रकाशन किया जाएगा।