Breaking News

मोदी के जन्मदिन को जुमला और बेरोजगारी दिवस, युवाओं का हल्ला बोल

17 सितंबर यानि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। मोदी का आज 70वां जन्मदिन है। देश-विदेश से लोग उन्हें बधाईयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं। लेकिन भारत में ही युवा बेरोजगार मोदी के जन्मदिन पर बेरोजगार दिवस माना रही है। वही ट्वीटर पर पर टॉप ट्रेंड में शामिल है वो है

#NationalUnemploymentDay या #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस।

लाखों की संख्या में युवा सरकार से रोजगार की मांग करते हुए माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं। इसी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी ट्वीट किया है। राहुल ने लिखा है कि ‘आखिर यह सरकार रोजगार का सम्मान कब तक देगी?’

क्योंकि बेरोजगार युवा आज मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस माना रही है। दरअसल, ये भारतीय युवाओं, ख़ासकर भारतीय छात्रों के विरोध और माँगों का नतीजा है। और कोरोना महामारी के दौर में भारत की अर्थव्यवस्था भारी संकट का सामना कर रही है।

यही नहीं लॉकडाउन और आर्थिक सुस्ती की वजह से लाखों लोगों को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ा है और बड़ी संख्या में लोगों का रोज़गार ठप हो गया है।

वही पिछले कुछ हफ़्तों से भारतीय छात्रों और युवाओं ने सरकार के ख़िलाफ़ अपनी मुहिम सोशल मीडिया पर तेज़ कर दी है। बेरोज़गारी के साथ-साथ छात्र एसएससी जैसी परीक्षाएँ तय समय पर न होने और नौकरियों के लिए तय समय पर नियुक्ति न होने से भी ख़फ़ा हैं।

बता दें कि युवा हल्ला बोल नामक संगठन ने भी 17 सितंबर को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाने की अपील की थी।  युवा हल्ला बोल संगठन का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने से पहले देश के करोड़ों युवाओं को रोजगार का सपना दिखाया था।

इसी के साथ ट्राइबल आर्मी के प्रमुख व संस्थापक हंसराज मीणा ने ट्वीट कर कहा है कि मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस संपूर्ण देश में मनाने को लेकर किसी पार्टी या नेता ने तय नहीं किया है, बल्कि यह मेरे द्वारा तय किया हुआ है। उन्होंने सभी विपक्षी दलों, सामाजिक संगठनों व देश के अन्य जागरूक लोगों से इस मुद्दे साथ आने की अपील की है।

वही बता दें कि ये सब शुरू कब हुआ?

30 अगस्त को पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ की थी। जिसके बाद उनका ये कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड हुआ। इस वीडियो को 1 सितंबर, 2020 की शाम चार बजे तक मिले साढ़े पांच लाख डिसलाइक किया था। वही लाइक्स करने वालों की संख्या 81 हज़ार ही थी। वही बड़ी संख्या में किए गए ये डिस्लाइक चर्चा में आए। इनकी सत्यता पर भी बात उठी. लेकिन कमेंट बॉक्स की हालत भी कमोबेश ऐसी ही थी। लोग नाराज़गी जता रहे थे महीनों, सालों से अटकी पड़ी सरकारी भर्तियों को लेकर।.

30 अगस्त को पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ की थी। जिसके बाद उनका ये कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड हुआ। इस वीडियो को 1 सितंबर, 2020 की शाम चार बजे तक मिले साढ़े पांच लाख डिसलाइक किया था। वही लाइक्स करने वालों की संख्या 81 हज़ार ही थी। वही बड़ी संख्या में किए गए ये डिस्लाइक चर्चा में आए। इनकी सत्यता पर भी बात उठी. लेकिन कमेंट बॉक्स की हालत भी कमोबेश ऐसी ही थी। लोग नाराज़गी जता रहे थे महीनों, सालों से अटकी पड़ी सरकारी भर्तियों को लेकर।

9 सितंबर

इसी के साथ 9 सितंबर को ट्विटर पर  #9बजे9मिनट भी काफी ट्रेंड हुआ था। और इस हैशटैग के साथ अपील की गई कि अपने-अपने घरों में 9 बजे दीया जलाएं, मोमबत्ती जलाएं। जिसका वीडियों बनाकर ट्वीटर और दूसरे प्लेटफॉर्म पर शेयर करें। यह अपील भी एक अदद नौकरी के लिए की गई। स्टूडेंट्स और अभ्यर्थियों ने इस मुहिम में भरपूर हिस्सा लिया और फिर ट्विटर पर यह दिनभर ट्रेंड होता रहा।