लोकसभा की कार्यवाही के दौरान बुधवार को दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए और धुआं फैला दिया, जिसके बाद घटना के तत्काल बाद दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। संसद कक्ष में घुसने वाले युवकों की पहचान सागर और मनोरंजन के रूप में हुई है। बाद में सांसदों ने युवक को धर दबोचा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि और पता चला है कि मनोरंजन मैसूर का रहने वाला है। वह मैसूर के विजयनगर इलाके का निवासी है। बेटे की हरकत जाने के बाद उसके पिता ने कहा कि उसके बेटे को फांसी दे दो।
आरोपी युवक की पहचान सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने मैसूर पुलिस ने संपर्क किया और मैसूर पुलिस को आरोपी युवक की पूरी जानकारी दी और मैसूर पुलिस से तहकीकात का आग्रह किया। पूरी सूचना मिलने के बाद मैसूर पुलिस पुलिस मनोरंजन के मैसूर के विजयनगर स्थित आवास पर पहुंची और पूछताछ की। एसीपी गजेंद्र प्रसाद और विजयनगर पीआई सुरेश ने दौरा किया और मनोरंजन के पिता देवराज गौड़ा से जानकारी ली।
आरोपी के पिता ने कहा कि बेटे को फांसी दे दो
इस बारे में मनोरंजन के पिता देवराज गौड़ा ने कहा कि मनोरंजन ने बीई की पढ़ाई पूरी की थी और एचडी देवेगौड़ा ने ही मेरे बेटे को बीई की सीट दी थी। वह दिल्ली और बेंगलुरु आते-जाते रहता था, लेकिन बेटा मनोरंजन कहां गया पता नहीं। उन्होंने कहा कि हमारी पहचान किसी पार्टी से नहीं है। मुझे नहीं पता कि मेरे बेटे ने ऐसा क्यों किया। वह मेरा बेटा नहीं हो सकता है, जिसने समाज में अन्याय किया हो। अगर उसने कुछ गलत किया है तो उसे फांसी दी जानी चाहिए।