उदयपुर: जिले से 65 किलोमीटर दूर ऋषभदेव ग्राम पंचायत में बना शौचालय इन दिनों सेल्फी पॉइंट बना हुआ है. जी हां, ऋषभदेव में बने शौचालय को देखने के लिए लोग पहुंच कर शौचालय के बाहर से सेल्फी खिंचवा रहे हैं.
खास बात तो यह है कि शौचालय को ऋषभदेव सरपंच मनीष मीणा और सचिव बद्री लाल रेगर ने ट्रेन के बोगी का रूप दिया है, जिसको देखकर लोग यहां बने शौचालय के साथ सेल्फी ले रहे हैं.
सरपंच मनीष मीणा का कहना है कि आमतौर पर शौचालय काफी गंदे होने की वजह से लोग वहां नहीं जाते हैं. उसी को लेकर मन में एक विचार आया कि क्यों न हम ऐसा शौचालय बनाएं, जो साफ-सुथरा स्वच्छ और कुछ यूनिक हो. ट्रेन के बोगी का रूप वाला शौचालय बना कर साफ-सफाई और स्वच्छ शौचालय ग्राम वासियों को उपलब्ध हो सके. इस शौचालय को देखकर सभी जगह इस प्रकार के शौचालय बनें, जिससे सभी जगह लोगों को साफ सफाई एवं स्वच्छ शौचालय उपलब्ध हो. अधिक से अधिक लोग शौचालय के प्रति जागरूक हों एवं खुले में शौच न करते हुए शौचालय का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें.
3डी पेंटिंग युक्त है ट्रेन की बोगी वाला शौचालय
कनिष्क सहायक अभियंता महेंद्र जोशी का कहना है कि शौचालय कई जगह पर साफ-सुथरे नहीं होने के कारण लोग खुले में शौच करते गांव में आमतौर पर दिखाई देते हैं. उसी के मद्देनजर हमारी पंचायत की टीम ने यह 3D पेंटिंग युक्त ट्रेन की बोगी का रूप देकर यह शौचालय बनाया गया है, जिससे लोग शौचालय के प्रति आकर्षित हों एवं खुले में सोच से मुक्त हो.
शौचालय में दिव्यांग के लिए भी बनी है विशेष सुविधा
ग्राम पंचायत के सचिव बद्रीलाल रेगर ने बताया कि ट्रेन के बोगी के रूप में बना शौचालय लोगों को सोंच के प्रति जागरूक कर रहा है, वहीं, शौचालय के अंदर 4 बाथरूम बने हैं. दिव्यांगों के लिए भी दो अलग से बाथरूम बना कर दिव्यांग के लिए विशेष सुविधा दी गई है. यहां पर आने वाला हर नागरिक के लिए पूर्ण रूप से सुविधा युक्त यह शौचालय बनाया गया है.