Breaking News

पुलिस ने पकड़ा नकली नोट का कारखाना,42 हजार के नोट बरामद

जयपुर के बगरू थाना पुलिस ने गुरूवार को नकली नोट छाप रहे कारखाने में छापा मारा है। यहां से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और इनसे 42 हजार रूपए के नकली नोट बरामद किए हैं। इसके अलावा नकली नोट छापने वाली मशीन व अन्य उपकरण भी पुलिस ने जब्त किए हैं। यह कार्रवाई एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत के नेतृत्व में बगरु थाने के इंस्पेक्टर विनोद कुमार मीणा और उनकी टीम ने की।

इसे भी पढ़ें : सीबीआई जांच के लिए राज्य से अनुमति लेना अनिवार्य: सुप्रीम कोर्ट

डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि आरोपी नागौर हाल जयपुर निवासी संदीप चौधरी और बगरू के दहमी कलां निवासी सुभाष कुमावत को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से मिले 42 हजार रूपए में ज्यादातर 100-100 के नोट हैं। आरोपी अपनी दुकान मे 100, 200 और 500 के नकली नोट छाप रहे थे।

पुलिस ने बताया दोनों आरोपी अच्छे दोस्त हैं। दोनों से मिलकर जाली नोट छापने और बाजार में चलाने की योजना बनायी। इसके लिए इन्होंने एनएच 8 पर हरध्यानपुरा गांव में एक दुकान किराए पर ली। इसी दुकान के एक हिस्से में चोरी छिपे 100, 200 व 500 के नकली नोट छापने का काम करने लगे। इसके बाद कुछ स्थानीय लोगों की मदद से इन नोटों को आसपास के ग्रामीण इलाकों में बाजार में चलाने का काम शुरु कर दिया।

इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि इलाके में नकली नोट बाजार में दुकानदारों को दिए जा रहे है। तब पुलिस ने छानबीन शुरु की। तब हरध्यानपुरा में एक दुकान पर नकली नोट छापने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने गुरुवार को छापा मारकर दोनों युवकों को धरदबोचा और मौके से 42 हजार रुपए के नकली नोट बरामद कर लिए।