प्रतापगढ़ में दबंगो ने कार्यवाहक प्रधान के घर में घुसकर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें कार्यवाहक प्रधान आशीष तिवारी तथा उनके के बड़े भाई वशिष्ठ तिवारी गंभीर रूप से घायल है।जिनको जिला चिकित्सालय से प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया है। मौके पर पहुंचे नवागत एसपी अनुराग आर्य घटना का जायजा लेते हुए आरोपियों के जल्द गिरफ्तारी करने का अश्वासन भी दिया है।
पूरा मामला कन्धई कोतवाली क्षेत्र के पूरेदेवजानी गांव का है जंहा शुक्रवार सुबह लगभग 6:00 बजे बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने दरवाजे के सामने बैठे ग्राम प्रधान व उनके भाई पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए आवाज सुनकर परिजन व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को जिला अस्पताल ले गए जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया।
बताते चलें कि प्रतापगढ़ जिले में क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है आए दिन लूट और हत्या जैसी बड़ी वारदातों को बेख़ौफ़ बदमाश अंजाम देकर आराम से फरार हो जा रहे हैं वही इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है !
मौके पर पहुंचे नवागत एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि घरवालों के शक के आधार पर 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है तथा उनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही मामले में आरोपियों के जल्द गिरफ्तारी करने का अश्वासन भी दिया है।
REPORT BY – VINAY SRIVASTAV