बदमाशों पर शिंकजा कसने के लिए सीसीटीवी कैमरों को पुलिस अब हथियार के रूप में प्रयोग करेगी। प्रयास यह है कि किसी भी वारदात के बाद बदमाश तीसरी आंख से बचकर नहीं निकल सके। इसको लेकर पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में तैयारियां शुरू हो गई है। सभी जोन में एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। नोएडा जोन में पहले से लगे सीसीटीवी कैमरों के सर्वे का काम शुरू हो गया है। इसमें पता लगा है कि केवल नोएडा जोन में ही सार्वजनिक स्थलों पर पहले से 1032 कैमरे लगे हुए हैं। इसमें पांच सौ से अधिक कैमरे सीएसआर के जरिये लगाए गए हैं। अब यह देखा जा रहा कि पहले से लगे सीसीटीवी कैमरे काम कर रहे हैं या नहीं व उनकी पहुंच कहां तक है। मालूम हो कि बड़े स्तर पर लगे कैमरे खराब भी पड़े हैं। खराब पड़े उन सभी सीसीटीवी कैमरों को दुरूस्त कराया जाएगा।
ये भी देखे-दीपावली पर मिलेगा यूपी को बड़ा तौहफा, इस जिले से शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ाने
नोएडा जोन के नोडल अधिकारी एसीपी द्वितीय रजनीश वर्मा का कहना है कि हर चौकी प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की देखरेख व मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी दी जा रही है, जिससे किसी भी वारदात के दौरान उन कैमरों की फुटेज से जांच में मदद मिल सके।
एसीपी ने बताया कि पहले से लगे सीसीटीवी कैमरों के अलावा उन प्वाइंट को भी चिह्नित किया जा रहा है, जहां सार्वजनिक स्थल पर कैमरे नहीं हैं। उन जगहाें पर भी सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। इसको लेकर प्राधिकरण के साथ मिलकर काम चल रहा है।
सेक्टर 62 में दो सितंबर की रात बीटेक छात्र रहे अक्षय कालरा की हत्या कर हुई क्रेटा कार लूट मामले के बाद शहर में सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए थे। उस केस की छानबीन में कई जगह सीसीटीवी कैमरे खराब होने से पुलिस जांच को झटका लगा। इसके बाद ही शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे को दुरूस्त कराने और प्रमुख प्वाइंट पर कैमरे लगावाने की बात उठी है।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें NTTV भारत के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @NTTVBHARAT1 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @Nttv_Bharat