वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि महामारी से अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है। अब अर्थव्यवस्था में मांग बढ़ाने के लिए नए प्रस्ताव पेश करेंगी। वित्त मंत्री।
उन्होंने कहा कि मांग को प्रोत्साहन के लिए खर्च के लिए अग्रिम में राशि दी जाएगी। एलटीसी नकद वाउचर योजना और विशेष त्योहार अग्रिम योजना शुरू की जाएगी। इसके तहत सरकारी कर्मचारियों को 10,000 रुपये फेस्टिवल एडवांस के तौर पर दिये जाएंगे।
इसे भी पढ़े : संत की सरकार में साधु भी नहीं सुरक्षित- बसपा सुप्रमों मायावती
अर्थव्यवस्था का हाल देश को बताने हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने कहा कि कोरोना ने अर्थव्यवस्था पर असर डाला और वह मांग बढ़ने की दिशा में काम कर रही हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार कर्मचारियों को एलटीसी में टिकट किराये का भुगतान नकद में किया जाएगी।