उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण संबंधित कानून लागू होने के बावजूद आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. कानपुर में धर्मांतरण का एक और मामला सामने आया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि एक नाबालिग हिन्दू लड़के को पैसे का लालच देकर उसको ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाया जा रहा था. कानपुर के बेनाझाबर स्थित इमानुअल पेंटिकॉस्टेल चर्च में धर्मान्तरण कराने की सूचना मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस बल ने छापा मारा है.
बजरंग दल के कार्यकर्ता कृष्णा ने आरोप लगाया कि यहां पर पैसे का लालच देकर ही हिन्दू धर्म के लोगों को बुलाया जाता है. उसके बाद उनको ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाया जाता है. एक नाबालिग लड़के ने भी आरोप लगाया कि उसको 50 हजार का लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने के ये ब्रेन वाश किया जा रहा था.
चर्च के केअर टेकर से पुलिस की हुई बहस
नाबालिग लड़के ने बताया कि उसको नौकरी का लालच भी दिया जा रहा था. पुलिस के छापे के दौरान चर्च के केअर टेकर से कहासुनी भी हुई, जिसके बाद चर्च के लोगों को पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले आई. नाबालिग लड़के ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर भी दी है. हालांकि, चर्च के लोगों ने आरोपों से इनकार किया है.
हर पहलू की हो रही जांच
अब इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच बैठा दी है. एसीपी संजय सिंह का कहना है कि हर पहलू पर जांच की जाएगी. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पुलिस ने बताया कि इसके पहले भी शहर में कई जगहों पर ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है कि कहीं इन सब मामलों के तार एक संगठन से तो नहीं जुड़े हुए हैं.