Breaking News

पंजाब के विद्यार्थियों को अब नहींं जाना पड़ेगा विदेश, बनाएंगे नया सिस्‍टम: मुख्यमंत्री भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्‍य से विद्यार्थियों के विद्यार्थियाें का विदेश जाने का सिलसिला ठीक नहीं है और इसे रोकेंगे। ऐसा सिस्टम बनाएंगे जिससे अब विद्यार्थियों को विदेश नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि विदेशी नौकरी के लिए पंजाब आया करेंगे।

वह बठिंडा की महाराजा रणजीत सिंह पीटीयू  के दीक्षा समारोह को संबोधित कर रहे हैं। समाराेह में राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित और मुख्‍यमंंत्री भगवंत मान ने विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान किया। समारोह में यूनिवर्सिटी के कुलपति बूटा सिंह सिद्धू ने  मेहमानों का स्वागत किया।

भगवंत मान ने कहा कि आज रोजगार नहीं मिलने से युवा परेशान हैं। ऐसी हालत हो गई है कि एमबीए जैसी डिग्रियां प्राप्त करने वाले विद्यार्थी प्‍यून की नौकरी करने को तैयार हैं। यह स्थिति बेहद गंभीर हैं। पंजाब के ज्‍यादातर विद्यार्थी विदेश की ओर रुख कर रहे हैं और अब तो पंजाब में विद्यार्थी आइलेट्स को ही सबसे बड़ी डिग्री मानने लगे हैं।

उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में यह ट्रेंड खत्म करेंगे। उन यूनिवर्सिटी को प्रमोट करने की जरूरत है जो विद्यार्थियोंं को  को सिर्फ डिग्रियां नहीं दें बल्कि रोजगार के लायक बनाएं। ऐसी यूनिवर्सिटी की जरूरत नहीं जो प्‍यून की पोस्ट के लिए लाखोंं आवेदक पैदा करें। विद्याथियाें को रोजगार की दृष्टि से सक्षम बनाने की जरूरत है।

सीएम भगवंत मान ने कहा कि आज आडियाज पर काम करने की जरूरत है। नए आडियाज से ही हालत बदलेंगे।  इस मौके पर भगवंत मान ने कोख में बेटियों का कत्ल न करने की अपील करते हुए एक कविता भी सुनाई। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटीज कर्ज के तले दबी नहीं होनी चाहिए। इस यूनिवर्सिटी को जितने भी पैसे की जरूरत होगी हम देंगे।

पाकिस्तान की राजनीति में चल रहे बबाल पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में कोई भी पूर्व प्रधानमंत्री नहीं है। या तो इन्होंने मार दिए या फिर देश निकाला हो गया। अब इमरान खान का भी पता नहीं क्या होगा।