Breaking News

vasundhra

Rajasthan Election से पहले Vasundhra Raje का बड़ा बयान, दे दिया ये बड़ा संकेत

राजस्थान में इसी 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले है। इसको देखते हुए कई राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार प्रसार भी शुरू कर दिया है। चुनावी दौर के बीच राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया ने एक बड़ा बयान दे दिया है जिसकी वजह से वो इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। बता दें कि वसुंधरा राजे सिंधिया राजस्थान में बीजेपी की बड़ी नेता है। कई लोग उनको मुख्यमंत्री का कैंडिडेट बनाने की मांग में उनका समर्थन करते नजर आ रहे है। ऐसे में अब वसुंधरा राजे ने एक बड़ा संकेत दे दिया है। वसुंधरा राजे ने राजनीति छोड़ने का बड़ा संकेत दे दिया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में झालावड़ में एक चुनाव प्रचार के दौरान राजे के बेटे दुष्यंत सिंह ने संबोधन किया। राजे इससे इतनी ज्यादा प्रसन्न हो गई कि उन्होंने अपने संबोधन में बड़ा संकेत दे दिया। राजे ने कहा कि, ‘मेरे बेटे की बात सुनने के बाद मुझे लगता है कि अब रिटायरमेंट ले लेना चाहिए। आप सभी ने उसे इतनी अच्छी तरह प्रशिक्षित किया है कि मुझे उसे आगे बढ़ाने की जरूरत नहीं है। सभी विधायक यहां हैं और मुझे लगता है कि, उन पर नजर रखने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि वे अपने दम पर लोगों के लिए काम करेंगे।’

वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह झालावाड़-बारां लोकसभा सीट से सांसद हैं। पांच बार सांसद और चार बार विधायक रहीं वसुंधरा को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने को लेकर लगातार मांग हो रही है। हालांकि बीजेपी ने ऐसा किया नहीं है, जिसके बाद उनकी भूमिका को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि, ‘अपने बेटे को बोलते हुए सुनकर अब मुझे लग रहा है कि मैं रिटायरमेंट ले सकती हूं। उन्हें उनके बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *