Breaking News

रणबीर और आलिया की शादी को लेकर रणधीर कपूर ने कही ये बड़ी बात….

 आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी की खबरें बी-टाउन के गलियारों में छाई हुई हैं. हालांकि, इस शादी को लेकर कपल या फिर उनके परिवार की तरफ से अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है. हाल ही में बताया गया कि आलिया और रणबीर आरके हाउस में सात फेरे लेंगे. पिछले कुछ दिनों से कपल की शादी को लेकर अलग-अलग तरह के अपडेट सामने आ रहे हैं. अब रणबीर और आलिया की शादी को लेकर रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) ने रिएक्शन दिया है.

रणधीर को नहीं है शादी की जानकारी

रणबीर के अंकल रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) ने बताया कि उन्हें शादी को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में रणधीर ने कहा, ‘मैं अभी मुंबई में नहीं हूं और मैंने शादी के बारे में कुछ नहीं सुना है. अगर हमारे घर पर इतनी बड़ी शादी हो रही होती तो कोई न कोई मुझे फोन करके निश्चित रूप से बताता’.
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Probs&Sols (@probsandsols)

 

‘आलिया ने नहीं बताई शादी की बात’

इसके अलावा हिन्दुस्तान टाइम्स ने सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीना आगदा से संपर्क किया, जो आलिया (Alia Bhatt) के साथ पहले काम कर चुकी हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक किसी ने संपर्क नहीं किया है. मैं कुछ दिन पहले आलिया से मिली थी, लेकिन उसने शादी को लेकर कोई बात नहीं की. अगर इस महीने शादी होती है तब यह मेरे लिए वाकई शॉर्ट नोटिस होगा.
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

रणबीर की मां नीतू ने दिया था ऐसा रिएक्शन 

हाल ही में नीतू कपूर (Neetu Kapoor) से पैपराजी ने रणबीर और आलिया की शादी को लेकर सवाल किया था तो उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया. कुछ दिनों पहले सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें नीतू पैपराजी के साथ बात करती नजर आईं. वीडियो में नीतू कहती हैं, ‘रणबीर की शमशेरा आ रही है. ऋषि कपूर की फिल्म आज आ गई. फिर ब्रह्मास्त्र आ रही है’. इस बीच एक फोटोग्राफर पूछता है, ‘मैडम जी, बहू कब आ रही है घर?’ पहली बार तो नीतू इस सवाल को ठीक से सुन नहीं पाईं, लेकिन जब फोटोग्राफर ने दोबारा पूछा तो वह सवाल सुनकर मुस्कुरा दीं और आसमान की ओर हाथ दिखाते हुए जैसे कहना चाहती हैं कि सबकुछ भगवान पर है.