रियलमी (Realme) ने अपने नए स्मार्टफोन Realme 9 4G की लॉन्चिंग का ऑफिशियल ऐलान कर दिया है। Realme 9 4G स्मार्टफोन आगामी 7 अप्रैल 2022 को लॉन्च होगा। Realme की तरफ से ट्वीटर हैंडल से अपकमिंग स्मार्टफोन Realme 9 4G की लॉन्चिंग का ऐलान किया गया है
क्या होगा Realme 9 4G में खास
Realme 9 5G स्मार्टफोन एक कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन होगा, जिसमें 9X फोकसिंग एक्यूरेसी मिलेगी। साथ ही फोन कमाल के कैमरा कंट्रोल्स के साथ आएगा। Realme 9 4G स्मार्टफोन को एक नए सैमसंग (Samsung) सेंसर के साथ पेश किया जाएगा। इसमें Samsung का 108MP ISOCELL HM6 इमेज सेंसर दिया जा सकता है।
Say goodbye to slow and inaccurate focus with the 9X Focusing Accuracy in the #realme9 Camera!
Realme 9 सीरीज के तहत इन स्मार्टफोन की हुई लॉन्चिंग
बता दें कि Realme की तरफ से Realme 9 सीरीज स्मार्टफोन के तहत Realme 9i, Realme 9 5G स्पीड एडिशन, Realme 9 Pro 5G और Realme 9 Pro+ 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा चुका है। वही अब कंपनी इसी सीरीज का नया स्मार्टफोन Realme 9 4G लॉन्च करने जा रही है।
Realme 9 सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Realme की तरफ से अपकमिंग स्मार्टफोन Realme 9 5G के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं हुआ है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक Realme 9 4G स्मार्टफोन एक पंच-होल डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आएगा। इसका रिफ्रेश रेट सपोर्ट 90Hz होगा। Realme 9 5G स्मार्टफोन Snapdragon 4G चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। Realme 9 4G स्मार्टफोन को 6 GB रैम और 128 GB इनबिल्ड स्टोरेज सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। फोन में एक 16-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा Realme 9 5G स्मार्टफोन में एक 108-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन गोल्ड, ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में आएगा।