Breaking News

आजमगढ़ में शुरू किया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान, सड़क पर बह रहा नाली का पानी

नगर में शुरू किया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान अब राहगीरों पर भारी पड़ने लगा है। अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर नालियों के ऊपर बने चबूतरों को तो ध्वस्त कर दिया, लेकिन उसके बाद मलबे से पटी नाली को साफ कराना भूल गए। नतीजा नाली जाम होने से उसका पानी सड़क पर बह रहा है।

नवरात्र भी शुरू हो गया है। ऐसे में गंदे पानी से होकर मंदिरों तक जाना होगा। इसे लेकर आसपास के लोगों में आक्रोश है। नगर के मुख्य चौक पर प्रशासन द्वारा नाली के ऊपर बने चबूतरे को तोड़ने से हालत बदतर हो गई है। लोगों का राह चलना भी दूभर हो गया है। तीन दिन पहले अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम का लोगों ने यह कहकर विरोध किया कि पहले से सूचना देनी चाहिए थी। उसके बाद अभियान को बीच में ही रोककर टीम वापस चली गई थी। तब से नाली से मलबा नहीं हटाया गया। ईओ सुरेश कुमार का कहना है कि उस समय एसडीएम ने यथा स्थिति की बात कही थी, इसलिए अपने स्तर से सफाई नहीं कराई। भाजपा नेता आनंद गुप्ता, व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल मद्धेशिया, रिकू जायसवाल, सनी गुप्ता, पीयूष गुप्ता, रिकू मोदनवाल आदि ने समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।