Breaking News

ताजमहल में 188 दिन बाद लौटी रौनक, नियमों के साथ सैलानी कर सकेंगे दीदार

कोरोना काल के बीच करीब छह महीने बाद आगरा में एक बार फिर से रौनक बढ़ गई है। आज से ताजमहल और लाल किले को सभी सुरक्षा नियमों के साथ पर्यटकों के लिए फिर से खोल दिया गया है। इस दौरान सभी लोग उत्साहित नजर आए। सैलानी ताज के साथ तस्वीरें और सेल्फी खिंचाते नजर आए।

कोरोना गाइडलाइन के हिसाब से दोनों स्मारकों में सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं। हर जगह सामाजिक दूरी का खास ख्याल रखा गया है, साथ ही हर पॉइंट को सैनिटाइज किया जा रहा है। नए नियमों के हिसाब से एक दिन में पांच हजार पर्यटक ही ताज का दीदार कर सकेंगे। दो शिफ्टों में ढाई-ढाई हजार पर्यटक ताजमहल के भीतर जा सकते हैं। वहीं लाल किले में सिर्फ ढाई हजार पर्यटक ही प्रवेश कर सकेंगे।

सैलानियों को करना होगा इन नियमों का पालन-

पर्यटकों को मास्क और फेस कवर लगाना होगा।  

प्रवेश देने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।   

स्मारकों में प्रवेश, निकास के अलग रूट होंगे।  

स्मारक में ग्रुप फोटोग्राफी की अनुमति नहीं होगी। 

लाइसेंस धारक गाइड, फोटोग्राफर काम कर सकेंगे। 

स्मारकों में प्रवेश ऑनलाइन ई-टिकट से मिलेगा। 

पार्किंग समेत सभी भुगतान डिजिटल पेमेंट से। 

स्मारक में खाने का सामान नहीं ले जा सकेंगे।

बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से पिछले छह महीने से पर्यटक ताजमहल और लाल किले का दीदार नहीं कर पा रहे थे। लेकिन अब छह महीने के बाद खुले ताजमहल में प्रवेश के कई नियमों में कोरोना के मद्देनजर बदलाव किए गए हैं। पर्यटकों की सुरक्षा जांच भी कोरोना संक्रमण के कारण बदल दी गई है। सैलानियों की सुरक्षा जांच स्पर्श मुक्त तरीके से कर रही है।