Breaking News

School Open On Sunday: रविवार को भी खुलेंगे स्कूल, CM योगी ने दिया ये निर्देश

इस रविवार यानी 1 अक्टूबर को सभी प्राइमरी और माध्यमिक स्कूलों को खोलने का आदेश जारी किया गया है। गांधी जयंती के दिन स्कूलों में स्वच्छांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में स्कूलों में 1 अक्टूबर को एक घंटे का श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रभात फेरी के बाद स्टूडेंट्स और टीचर्स स्कूल की साफ-सफाई का काम पूरा करेंगे। महात्मा गांधी की 194 जयंती पर 154 घंटे के विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई है जिसे सभी प्रदेशवासियों को मिलकर पूरा करना है। इसके साथ ही, CM योगी की ओर से जारी किए गए निर्देश में यह कहा गया है कि PM नरेंद्र मोदी के कचरा मुक्त भारत योजना को सफल बनाने के लिए प्रदेश का हर नागरिक 1 घंटे के स्वच्छता श्रमदान में पार्टिसिपेट करेगा।

आपको बता दें कि इससे पहले भी यूपी के स्कूलों को रविवार के दिन खोला गया था। एक बार New Education Policy के उपलक्ष में तो दूसरी बार चंद्रयान-3 की लैंडिंग के लिए रविवार को स्कूल खोले गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *