Breaking News

SDM : बिकरू डॉन विकास दुबे की 10 बीघे जमीन पर कर लिया गया कब्जा

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बिल्हौर तहसील के संकरवा गांव में कुख्यात अपराधी विकास दुबे जो दो महीने पहले एनकाउंटर में मारा गया था जिसकी 10 बीघे जमीन पर एसडीएम के आदेश पर तीन लोगों ने कब्जा कर धान की रोपाई कर दी । जमीन पर कब्जा करने की शिकायत पर एसडीएम बिल्हौर ने नायब तहसीलदार और शिवराजपुर थाने की पुलिस को जमीन पर कब्जा लेने का आदेश दिया है. वही मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, विकास दुबे ने 17 फरवरी 2016 को उन्नाव निवासी शशिकांत से 24 बीघा जमीन का बैनामा कराया था. खसरा खतौनी में विकास दुबे का नाम दर्ज किया गया था. उसके मुठभेड़ में मारे जाने के बाद गांव के ही तीन लोगों ने 10 बीघा जमीन पर दावा करके कब्जा कर लिया. गांव के ही एक व्यक्ति ने तहसील में शिकायत की, तो एसडीएम पीएन सिंह ने जांच के आदेश दिए. फिलहाल, तहसील के रिकॉर्ड में पूरी जमीन विकास दुबे पुत्र राम कुमार के नाम दर्ज है. इस नाते इनके दावे नहीं बनते हैं की विकास के मारे जाने के बाद उसकी पूरी संपत्ति प्रशासन की निगरानी में हो