Seema Haidar: पूरे देश में चर्चा का विषय बनी पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर (Seema Haidar) का एक और बयान सुर्खियां बंटोर रहा है। यूपी एटीएस की दो दिन की पूछताछ के बाद रबूपुरा में सचिन के घर लौटी सीमा ने मीडिया के सामने कहा है कि यहां (भारत) में मेरी जिंदगी है और वहां (पाकिस्तान) में मेरी मौत है। अब वो जिंदा पाकिस्तान नहीं जाएगी। और अगर जाना भी पड़ा तो उसकी अर्थी ही जाएगी।
सचिन के साथ रबूपुरा पहुंची सीमा
जानकारी के मुताबिक यूपी एटीएस ने पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ अवैध तरीके से भारत में आई सीमा गुलाम हैदर से दो दिनों तक पूछताछ की। इस दौरान सीमा के पास से कई दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। इनमें चार पासपोर्ट और एक बिना नाम पते का पासपोर्ट भी शामिल है। बताया गया है कि एटीएस की पूछताछ के बाद सीमा और सचिन अब रबूपुरा में अपना घर वापस आ गए हैं।
पाकिस्तान गई तो हो जाएगी हत्या
इस दौरान सीमा गुलाम हैदर ने मीडिया से बात की। पाकिस्तान डिपोर्ट करने के सवाल पर सीमा ने कहा कि वह अब भारत में ही रहना चाहती है, क्योंकि यदि वो वापस पाकिस्तान गई तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। इसके लिए सीमा ने पीएम मोदी और सीएम योगी पर यकीन जताया है। एक मीडिया रिपोर्ट में सीमा ने कहा है कि उसने सचिन के साथ नेपाल के पशुपति नाथ मंदिर में शादी की है।
बोली, सचिन के प्यार में भारत आई
सीमा हैदर ने खुद के पाकिस्तानी एजेंट होने की बात को सिरे से खारिज किया है। उसने कहा है कि वो सिर्फ सचिन के प्यार की खातिर ही भारत में आई है। सीमा ने कहा है कि वो किसी भी सजा के लिए तैयार है, लेकिन वह वापस पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है। इतना ही नहीं, सीमा ने कहा है कि वो सचिन और अपने बच्चों के साथ डिटेंशन सेंटर में रहने को भी तैयार है।