लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सीट बंटवारे को लेकर बीते दिन बुधवार को सपा – कांग्रेस के बीच अहम बैठक हुई है । इस बैठक में सीटों पर बातचीत के लिए सपा की तरफ से प्रो. रामगोपाल यादव, सांसद जावेद अली, विधायक संग्राम सिंह यादव व लालजी वर्मा और पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह मौजूद रहे। वहीं कांग्रेस की तरफ से अशोक गहलोत, मोहन प्रकाश अराधना मिश्रा, अविनाश पांडे और सलमान ख़ुर्शीद, बैठक के लिए मुकुल वासनिक के घर पहुंचे हैं। इस बैठक में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय भी मौजूद रहे।
वही बैठक खत्म होने के बाद जब कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने पत्रकारों से बातचीत की तो बताया कि सपा के साथ एक और बैठक होनी है। बात नही बनी तो राहुल गांधी अखिलेश यादव के साथ बात करेंगे। मायावती के गठबंधन में शामिल होने के सवाल पर सलमान खुर्शीद ने कहा उनपर कोई चर्चा नही की गई है।
वहीं रामगोपाल यादव ने बैठक के बाद कहा कि आधा रास्ता तय कर लिया गया है, आधा अभी बाकी है। दोनों नेताओँ से मिली इस जानकारी के मुताबिक सीट शेयरिंग को लेकर सपा-कांग्रेस की दूसरी बैठक में भी कोई नतीजा नहीं निकला है।