Breaking News

BJP समर्थक बाबर अली की हत्या पर सपा सांसद ने दिया भड़काऊ बयान, कही ये बात

यूपी के कुशीनगर में बीजेपी समर्थक बाबर अली की पीट-पीटकर हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बाबर का लखनऊ के एक अस्‍पताल में इलाज चल रहा था, जहां 25 मार्च को उसकी मौत हो गई थी। इस बीच समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान ने बाबर की हत्या पर भड़काऊ बयान दिया है। शफीकुर्रहमान ने कहा है कि बाबर अली गलत कर रहा था। मुस्लिम नहीं चाहते कि बीजेपी को सपोर्ट किया जाए।

सपा सांसद शफीकुर्रहमान ने क्या कहा?
सपा सांसद शफीकुर्रहमान से जब इंडिया टीवी ने बाबर की हत्या पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि ये इंसाफ के खिलाफ है लेकिन जो 2024 की तैयारी है, ये उसका हिस्सा है। मुसलमान नहीं चाहते कि बीजेपी को सपोर्ट किया जाए। मुसलमानों के साथ बीजेपी कार्यकाल में नाइंसाफी हो रही है। बाबर की हत्या पर शफीकुर्रहमान ने कहा कि ये उनके घर वाले जानें कि क्यों उनके साथ ऐसा किया गया। वो गलत कर रहा था।

कौन है बाबर अली
बाबर अली बीजेपी समर्थक था और उसने चुनाव के दौरान बीजेपी का प्रचार किया था। जब बीजेपी ने चुनाव में जीत हासिल की तो बाबर ने गांव में मिठाई बांटी। इसी बात से नाराज होकर पट्टीदारों ने उसे बुरी तरह पीटा, जिससे इलाज के दौरान बाबर की मौत हो गई।

बाबर कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के कठघरहीं गांव के अमवा चौराहे पर मुर्गा बेचता था। बाबर के घर में मां-पत्नी और एक बेटा-बेटी है। 10 मार्च को बीजेपी की जीत के बाद जब उसने लोगों को मिठाई बांटी तो पट्टीदारों ने खुन्नस में आकर उसकी हत्या कर दी।