- शराबी ने शराब पीकर जमकर मचाया बीच बाजार उत्पात
- सदर कोतवाल सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंचे
- घंटो सडक पर लेट कर बाजार आने जाने वाली महिला युवतियों से कर रहा था बदसलूकी
- शहर के नदरई गेट पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी का मामला
कांसगंज . उत्तर प्रदेश के कासगंज शहर के नदरई गेट पुलिस चौकी इलाके के मुख्य बाजार में एक शराबी ने बीच सड़क पर जमकर घंटो उत्पात मचाया। सूचना के बावजूद भी कासगंज कोतवाली पुलिस नहीं पहुंची।जिससे शराबी ने रहा चलने वाले लोगों से जमकर बदसलूकी नहीं की, बल्कि वाहनो को रोक कर जमकर हंगामा काटा।
आंखो की सारी मस्तियां मेरे पर छोड दे, दो घूंट पीला दे, साखिया, बाकी मेरे पर छोड दे यह फिल्मी गीत शहर के नदरई गेट पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर बीच बाजार की बीच सडक लेट कर जमकर उत्पात मचाया। घंटो रोड पर लेट कर शराबी ने आने जाने वाले वाहनो को लेट कर रोक दिया, तो वहीं पैदल चल रहे राहगीर महिला पुरूषो से भी बदसुलूकी की। खास बात तो रह रही कि घंटो चले हाई वोल्टेज डामे की सूचना सबसे पहले सदर कोतवाल राजीव सिरोही को दी, बाद में सदर सीओ आरके तिवारी को दी गई, लेकिन एक घंटे बाद भी नहीं पहुंची। वह बीच रोड पर ही बैठ गया और बडबडाता रहा। हालांकि मीडिया कर्मियों का कैमरा चला तो तत्काल उठकर खडा हो गया, लेकिन उत्पात मचाता रहा।जिससे आने जाने वाले लोग पुलिस की कार्य प्रणाली को भी कोसते नजर आये।