Breaking News

सुलतानपुर: पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

सुलतानपुर पुलिस ने सोमवार की रात मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों का एक साथी अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गया। गोली से घायल एक बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया इनके पास से असलहा व चोरी की बाइक बरामद की गई है।

सोमवार रात प्रभारी निरीक्षक कादीपुर हमराही फोर्स के साथ चीनी मिल तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस बीच मुडीला की तरफ से एक मोटरसाइकिल काली रंग की जिस पर तीन व्यक्ति सवार थे, आते हुए दिखाई दिए। टोर्च की रोशनी पुलिस वालों ने रुकने के लिए इशारा किया, बाइक सवार दोस्तपुर की तरफ मुड़कर भागने लगे। कादीपुर के प्रभारी निरीक्षक ने उनका पीछा किया और आरटी सेट से जिला नियंत्रण कक्ष और थाना दोस्तपुर पुलिस को सूचना दी। इस सूचना पर दूसरी तरफ से वरिष्ठ उपनिरीक्षक पवन कुमार मिश्रा फोर्स के साथ आ गए। अपने को घिरा देखकर तीनों बाइक सवारों ने पुलिस वालों पर फायरिंग की।

जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। एक बदमाश के दाहिने पैर पर गोली लगी। वह घायल होकर गिर पड़ा। दूसरे को भी पकड़ लिया गया। तीसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा । मंगलवार को पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना ने बताया कि गोली लगने से घायल बदमाश ने अपना नाम आर्दश पाण्डेय पुत्र ओम प्रकाश पाण्डेय निवासी हमजाबाद, थाना जयसिंहपुर और दूसरे ने अपना नाम सत्येन्द्र गौतम पुत्र भदई निवासी गोरा,थाना-मोतिगरपुर बताया। दोनो ने भागे का नाम संदीप यादव पुत्र अज्ञात निवासी बबरही, थानाक्षेत्र मोतिगरपुर बताया है।

गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व मोटरसाइकिल तीनो ने मोतीगरपुर रोड पर एक व्यक्ति से छीनी थी। मोटरसाइकिल से घूम घूम कर व सूनसान स्थान पर लूटपाट चोरी छिनरी की घटना करते थे । मीना ने बताया कि आर्दश पांडेय के खिलाफ दोस्तपुर थाना में जानलेवा हमला, आर्म्स एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में पहले से मुकदमा दर्ज है। सत्येन्द्र गौतम भी दोस्तपुर थाना का जानलेवा हमले का अभियुक्त है। वहीं फरार संदीप यादव भी जानलेवा हमले में अभियुक्त है। इनके पास से एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर, एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर और एक अदद बिना नम्बर की बाइक बरामद की गई है।