Breaking News

UP के CM योगी आदित्यनाथ पर तेजस्वी यादव का तंज, कहा - बाबा केवल घंटा बजवाते हैं

UP के CM योगी आदित्यनाथ पर तेजस्वी यादव का तंज, कहा – बाबा केवल घंटा बजवाते हैं

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इन दिनों अलग-अलग प्रोग्राम्स में शिरकत कर रहे हैं। बीते दिन उन्होंने दरभंगा में नोनिया समाज महासम्मेलन को संबोधित किया और इस दौरान वह उत्तर प्रदेश के सीएम योगी अदित्यनाथ पर तंज कसते नजर आए। उन्होंने कहा कि यूपी के लोगों को नौकरी के लिए बिहार आना पड़ रहा है, वहां के लोग भी बोलने लगे हैं कि बाबा केवल घंटा बजवाते हैं और कुछ नहीं. तेजस्वी ने कहा कि मंदिर-मस्जिद करने से लोगों के पेट नहीं भरते हैं।

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह कहते हैं,”अब तो यूपी के लोग कहते हैं, वहां के जो मुख्यमंत्री बाबा हैं, वह खाली घंटी बजवाते हैं, लेकिन नौकरी लेने बिहार ही आना पड़ रहा है। आप इन लोगों की अफवाहों में मत रहिए, मंदिर और मस्जिद से पेट नहीं भरता है। ठीक है, आस्था है, भगवान है और भगवान का आशीर्वाद चाहिए, लेकिन पूजा पाठ दिखावटी नहीं होना चाहिए। ”

उन्होंने आगे कहा,”ये लोग सब दिखावटी हैं, भगवान दिल में होने चाहिए. असली श्रद्धा वहीं होती है। टीका लगाकर, भगवा पहनकर हे, हे, हो, हो करने से कुछ नहीं होता है। ये बात समझना चाहिए। बता दें हाल ही में बिहार सरकार ने कई लाख पदों पर भर्ती निकाली थी। जिसमें हजारों की तादाद में भारतीय युवा सेलेक्ट हुए थे। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार अपने बलबूते पर काम कर रही है। तेजस्वी कहते हैं कि मुंगेर में उद्घाटन हुआ और बीजेपी कहती है कि उन्होंने किया, हालांकि उन्होंने एक भी रुपया नहीं दिया था। सरकार रोजगार के नाम पर जुमलेबाजी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *