रिपोर्ट- विकास पॉलीवाल
फ़िरोज़ाबाद में एक ऐसी हत्या हुई जिसे सुनकर किसी को बाइख पर बैठाने में डर लगेगा। फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहाग नगर में जुगनू पाठक नामक व्यक्ति बाइक से अपने घर जा रहा था। तभी उसी के साथ बैठे एक युवक ने पीछे से जुगनू को गोली मार दी। युवक लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया। सरे बाजार युवक की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। और लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। वही आरोपी घटना को अंजाम देकर मोके से फरार हो गए।
इसे भी पढ़ें: अमेठी में ट्रेन से कटकर युवक की मौत
परिजनों को घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मौके से एक बाइक और एक तमंचा भी बरामद किया है। घटना के पीछे रुपये का लेनदेन बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी सचिन्द्र पटेल मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुंचे और मोका मुआयन किया।वहीं पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं एसएसपी के अनुसार मृतक जुगनू पाठक भी आपरधिक प्रवृत्ति का था ।