रिपोर्ट- मोहम्मद तौफिक
अमेठी: लखनऊ सुल्तानपुर रेल मार्ग पर एक व्यक्ति की ट्रेन से कट कर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुँची रेलवे व स्थानीय पुलिस जांच में जुटी है। कमरौली थाना क्षेत्र के मालविका स्टील फैक्ट्री गेट लाल का पुरवा का मामला है।
मृतक की पहचान नसीब पुत्र लल्लन उम्र 22 वर्ष निवासी जिछोलिया मजरे रानीगंज जगदीशपुर के रूप में हुई। मृतक बीती रात अपने घर से नानी घर आ रहा था, तभी वह हादसे का शिकार हो गया। मृतक मानसिक बीमारी से पीड़ित था।