Breaking News

आसमान से हुई ऐसी बारिश जिसने वहां के सभी गरीबों को अमीर बना दिया

ब्रह्मांड अनेक रहस्‍यों से घिरा है. ग्रह, तारे, उल्‍कापिंड समेत अन्‍य खगोलीय वस्‍तुएं लोगों को शुरू से ही आकर्षित करती आई हैं. अगर पृथ्‍वी पर इनके कुछ अंश भी आ जाएं तो वे बेहद बेशकीमती हो जाती हैं. ऐसा ही कुछ हुआ है ब्राजील के एक शहर में. वहां आसमान अचानक बेहद कीमती पत्‍थरों की बारिश हुई है. इन पत्‍थरों को बटोरकर वहां के लोग लखपति बन गए हैं.
यह अनोखी घटना हुई है ब्राजील के शहर सैंटा फिलोमेना में. वहां 19 अगस्‍त को उल्‍का पिंड के करीब 200 से अधिक टुकड़ों की बारिश हुई है. इनमें से सबसे बड़ा टुकड़ा करीब 40 किलोग्राम का है. इसकी कीमत 19.52 लाख रुपये आंकी गई है. इतनी रकम वहां के किसी व्‍यक्ति की 10 साल की कुल पगार के बराबर है.

इस शहर में गिरे अन्‍य उल्‍कापिंड के टुकड़ों की कीमत भी लाखों में है. ऐसे में यहां के लोगों का कहना है कि यह तो आसमान से पैसे की बारिश हुई है. लोग इसे एक चमत्‍कारिक घटना मान रहे हैं. माना जा रहा है कि यह टुकड़े कॉन्ड्राइट तत्‍व के हैं. कॉन्ड्राइट को सोलर सिस्‍टम की उत्‍पत्ति के समय का माना जाता है. जिस शहर में ये पत्‍थर गिरे हैं, वहां के लोग गरीब हैं. ऐसे में वे इन्‍हें पाकर झट से लखपति बन गए हैं.