Breaking News

प्रतापगढ़: डीएम बंगले में धरने पर बैठे एसडीएम, डीएम को बताया भ्रष्टाचारियों का सरगना

रिपोर्ट: विकास गुप्ता

यूपी के प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी रूपेश कुमार भी भ्रष्टाचार में फंस गए है। उनके खिलाफ ये आरोप किसी नेता का नहीं बल्कि उनके ही एसडीएम विनीत उपाध्याय का है। जिससे उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में हड़कंप मच गया है। एसडीएम साहब धरने पर बैठे है। एसडीएम का सीधा कहना कि डीएम साहब भ्रष्टाचार की फाइलों को दबाकर खुद बैठ गए है। मतलब साफ है कि भ्रष्टाचारियों के सरगना डीएम साहब स्वयं है और उन्होंने अधिकारियों का लूटपाट गैंग बना रखा है। ये हमारा कहना नहीं है..बल्कि उन्हीं के एसडीएम साहब का कहना है।

उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली बार कोई एसडीएम, डीएम आवास के अंदर धरने पर बैठा है। और डीएम पर ही भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहा है। उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में पीपीई किट को लेकर हुए घोटाले की जांच चल रही है। ऐसे में एसडीएम का धरना योगी सरकार के लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है।