Breaking News

अब अदरक से मिलेंगे लंबे और घने बाल, बस ऐसे करें इस्तेमाल

महिलाओं को लंबे और सुंदर बालों की चाहत होती है लेकिन प्रदूषित वातावरण और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के चलते ये संभव नहीं हो पाता है. इसे असंभव बना देती हैं. कई कारणों के चलते बाल कमजोर होने लगते हैं. ऐसे में बाल अस्वस्थ और कमजोर हो जाते हैं लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल लंबे और घने बन सकें तो इसके लिए आपको अपने खाने में अदरक को जरूर शामिल करना चाहिए. अदरक में फैटी एसिड होते हैं, जो आपके बालों के लिए लाभदायक होते है. यह बालों को पतला होने से रोकते हैं. यह बालों की समस्याओं जैसे डैंड्रफ और ड्राईनेस को नियंत्रित करने में भी मदद करता है. अगर अदरक आपके डाइट में नहीं है, तो आप अपने बालों पर अदरक लगाना शुरू कर सकते हैं. अदरक से बने कुछ होममेड हेयर पैक का इस्तेमाल करने से आपके बाल लंबे और घने हो सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कौन से हैं वो होममेड हेयर पैक.

प्याज और अदरक का रस
डैमेज बाल कमजोर और पतले होने लगते हैं. अपने बालों को घना और मजबूत बनाने के लिए बालों पर प्याज के रस के साथ अदरक के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये दोनों मिलकर एक बेहतरीन हेयर पैक बनाते हैं.

2 चम्मच अदरक का रस
1 चम्मच प्याज का रस

कैसे करें इस्तेमाल
प्याज और अदरक को पीसकर अलग रख लें. अब एक बाउल लें और उसमें प्याज और अदरक का रस निचोड़ लें. दोनों रसों को अच्छी तरह से मिलाएं और अपने बालों पर लगाएं. अब इसे 20 मिनट के लिए रखें और फिर सादे पानी से धो लें. इस पैक को लगाने के बाद आप अपने बालों को शैम्पू भी कर सकते हैं. अच्छे रिजल्ट के लिए सप्ताह में 2 बार अपने बालों पर इस पैक को जरूर लगाएं करें.

हार्ट अटैक होने से बचाती है अच्छी सेक्शुअल लाइफ, रिसर्च में हुआ खुलासा

नारियल तेल, तुलसी तेल, खीरा और अदरक
खीरा, नारियल तेल, अदरक और तुलसी का तेल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इन सामग्रियों में वो सभी पोषक तत्व होते हैं, जो बालों के स्वास्थ्य के लिए जरूरी होते हैं. हेयर पैक के रूप में अपने बालों पर इन सामग्रियों का इस्तेमाल करने से आपके बाल मजबूत और स्वस्थ होंगे. यह आम बालों की समस्याओं जैसे डैंड्रफ से भी छुटकारा दिलाएगा.

सामग्री
1 चम्मच पिसा अदरक
1/2 कप पिसा खीरा
1 चम्मच नारियल तेल
1 चम्मच तुलसी तेल

कैसे करें इस्तेमाल
एक ब्लेंडर में इन सभी सामग्रियों का पेस्ट बना लें. अपने बालों को दो भाग में बांट लें और इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं. इस पैक को अपने बालों पर 30 मिनट तक रखें और फिर अच्छे से धो लें. मजबूत बालों के लिए इसे सप्ताह में 2 बार जरूर लगाएं।