डायरेक्टर मनीष शर्मा के निर्देशन में मूवी ‘टाइगर 3’ की तूती इस समय पूरी दुनिया में बोल रही है। सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर ‘टाइगर 3’ ने भारत के साथ विदेशों में भी शानदार कमाई का परचम लहराया है। इस बीच ‘टाइगर 3’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के लेटेस्ट आंकड़े सामने आए हैं। ऐसे में इस लेख में हम आपको बताएंगे कि सलमान खान की इस स्पाई थ्रिलर रिलीज के पहले तीन दिन में दुनियाभर में कितने करोड़ का कारोबार कर लिया है।
रिलीज के तीन दिन के अंदर ‘टाइगर 3’ ने कमाई के मामले में हर किसी को प्रभावित किया है। सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी की इस मूवी को देश-विदेश से फैंस का शानदार रिस्पॉन्स मिला है, जिसके चलते ‘टाइगर 3’ ने दुनियाभर में धमाकेदार काराबोर कर डाला है।
स्पाई थ्रिलर टाइगर 3 रिलीज के 3 दिन के भीतर दुनियाभर में 28.92 मिलियन डॉलर की कमाई कर डाली है, जो भारतीय रुपये के अनुसार 240 करोड़ के करीब है। इन नंबर्स से इस बात का अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है कि ‘टाइगर 3’ को वर्ल्डवाइड फैंस ने काफी पसंद किया है।
इतना ही नहीं इंटरनेशनल मार्केट में भी सलमान खान और कटरीना कैफ की इस मूवी ने अपना दबदबा कायम रखा है। भारतीय मुद्रा के आधार पर इस फिल्म की ओवरसीज कमाई 59.50 करोड़ की हो गई है। कुल मिलाकर कहा जाए तो इन शुरुआती दिनों में ‘टाइगर 3’ ने अपनी धाकेदार कमाई का लोहा मनवाया है।