Breaking News

बाराबंकी में दर्दनाक हादसा: चलती बस पर गिरा विशाल गूलर का पेड़, 6 की मौत, कई घायल

बाराबंकी में दर्दनाक हादसा: चलती बस पर गिरा विशाल गूलर का पेड़, 6 की मौत, कई घायल

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में शुक्रवार सुबह मूसलाधार बारिश और तेज हवाएं एक बड़े सड़क हादसे का कारण बन गईं। बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की अनुबंधित बस पर जैदपुर थाना क्षेत्र के हरख चौराहे के पास अचानक एक विशालकाय गूलर का पेड़ गिर गया। हादसे में मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई, जिनमें बस चालक और चार महिला शिक्षक शामिल हैं, जबकि एक यात्री की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। कई यात्री घायल हुए हैं, जिनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हैं।

हादसे का मंजर

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह करीब 8 बजे तेज बारिश और हवाओं के बीच सड़क किनारे खड़ा पुराना गूलर का पेड़ जड़ों समेत उखड़कर बस पर गिरा। पेड़ का वजन इतना था कि बस की छत और खिड़कियां चकनाचूर हो गईं। कुछ यात्री अंदर फंस गए, जिससे बस में चीख-पुकार मच गई।

रेस्क्यू ऑपरेशन और प्रशासन की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा। जेसीबी की मदद से पेड़ हटाकर घायलों को अस्पताल भेजा गया। गंभीर घायलों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच के आदेश दिए और मृतकों के परिजनों को सरकारी मुआवजे का आश्वासन दिया।

स्थानीय आक्रोश और चेतावनी

ग्रामीणों ने सड़क किनारे जर्जर पेड़ों को समय पर न हटाने पर नाराजगी जताई। मौसम विभाग के अनुसार, तेज हवाओं और लगातार बारिश से पेड़ों की जड़ें कमजोर हो गई थीं। हादसे में गिरा गूलर का पेड़ कई वर्षों पुराना और कमजोर हो चुका था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *