नीति आयोग की ओर से घोषित मॉडल ब्लाक सेवापुरी का दौरा मंगलवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी। मटुका और अमिनी गांव के आंगनबाड़ी केंद्रों, प्राथमिक विद्यालय पहुंचेंगी। प्रशासन की ओर से गांव को सजाया गया है। सड़कों को बनवाया गया है। राज्यपाल मटुका गांव में छह वर्ष तक के बच्चों को पोषाहार वितरित करेंगी।
राज्यपाल गोदभराई कार्यक्रम में लेंगी हिस्सा :
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, महिलाओं के साथ बैठक करेंगी। प्राथमिक विद्यालय, स्वास्थ केंद्र के लोगो से भी बातचीत करेंगी। साथ ही गुजरात मॉडल के तर्ज पर आंगनबाड़ी केंद्र को विकसित करने का टिप्स भी देंगी। गुजरात मे जिस तरह नंद-घरों को विकसित किया गया है, उसी के तर्ज पर ब्लाक के चयनित केंद्रों को ई-लर्निंग के रूप में बदला जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से गुजरात मॉडल पर आंगनबाड़ी केंद्रों के निगरानी का आग्रह किया है।
इसे भी पढ़ें : आज के मतदाताओं के हाथ में टिका कई युवा नेताओं का भविष्य, 10 को आएगा परिणाम
मटुका गांव में आठ बच्चों को पोषाहार देने के बाद गर्भवती महिलाओं से बातचीत करेंगी। अमिनी गांव में राज्यपाल का छोटा सा चौपाल भी लगेगा। जहां वो लोगो की समस्या भी सुनेंगी।