Breaking News

रिलेशनशिप की बोरियत को करें दूर, रिश्ते को जवां करने के लिए आजमाएं ये टिप्स…

किसी ने सही कहा है कि प्यार कोई खेल नहीं। प्यार का मामला बड़ा पेचीदा होता है कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता और कुछ समझा भी नहीं जा सकता।

और लंबे समय तक एक किसी रिश्ते में रहने के बाद एक-दूसरे के प्रति उदासीनता महसूस होने लगती है। ऐसा नहीं है कि हम अपने पार्टनर के साथ रहना नहीं चाहते हैं, लेकिन जिंदगी की भागदौड़ में हम इतने खोए रहते हैं कि इसकी वजह से हम अपने रिश्ते के प्रति उदासीनता महसूस करने लगते हैं। रिश्ते की उदासीनता को दूर करने के लिए छोटी-छोटी कोशिशें करनी चाहिए। एक-दूसरे के लिए कुछ रोमांटिक करें।

ये मत सोचिए कि रिश्ते की बोरियत हटाने के लिए जो टिप्स हम आपको दे रहे हैं, वो कोई बहुत भारी काम है। इनके लिए आपको अलग से समय निकालने या कुछ स्पेशल करने की जरूरत नहीं है। ये टिप्स आप अपनी रोजमर्रा की जिंदगी के साथ मैनेज करके अपनी ब्लैक एंड व्हाइट जिंदगी को कलरफुल बना सकते हैं।

पार्टनर के लिए समय

जिंदगी में एक समय ऐसा भी आता है जब आप रोजमर्रा की जिंदगी और जॉब में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि अपने पार्टनर पर ध्यान देने कम कर देते हैं। बस यहीं से शुरुआत होती है रिश्तों में बोरियत की।  माना आप बहुत बिजी हैं, आपके पास वक्त नहीं है। लेकिन आप जिससे प्यार करते हैं उसके लिए आप वक्त चुरा भी तो सकते हैं। बिजी टाइम से छोटे-छोटे पल निकालिए और एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का प्रयास करें।

पार्टनर की तारीफ

इसमें कोई शक नहीं कि हर कोई अपनी तारीफ सुनना चाहता है। हर किसी की चाहत होती है उनका पार्टनर उन पर ध्यान दें। ये तारीफ इस तरह की जा सकती है, जैसे- ड्रेस बहुत खूबसूरत लग रही है या काजल में आंखे बहुत सुंदर लग रही हैं। यकीन मानिए इससे आपका रिश्ता रिवाईव करेगा।

पुरानी यादें

यह हमेशा ध्यान रखें कि आज भले ही आप रिश्तों में बोरियत महसूस कर रहे हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब आप दोनों ने अच्छा समय बिताया था। एक बार फिर से उन जगहों पर जाने से आपको पुराने दिनों की याद ताजा जो जाएगी। उस जगह से जुड़ी छोटी-छोटी यादों को याद करके अपने रिश्ते को खुशनुमा बनाने का प्रयास करें।

किचन रोमांस

सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन किचन रोमांस से रिश्ते में नई ताजगी महसूस की जा सकती है। किचन एक ऐसी जगह है जिसे काफी रोमांटिक बनाया जा सकता है।

गिफ्ट्स

गिफ्ट्स देने के लिए किसी मौके या दस्तूर की जरूरत नहीं पड़ती। ये मत सोचिए कि किसी खास मौके पर गिफ्ट देंगे, बस ये सोचिए कि आपका पार्टनर इस खूबसूरत गिफ्ट के लिए डिजर्व करता है।