Breaking News

टेस्ला CEO एलन मस्क के प्रस्ताव पर विचार कर रही है ट्विटर, आज भी हो सकता है यह समझौता….

टेस्ला CEO एलन मस्क के ट्विटर को खरीदने को लेकर आए दिन नई खबरें और बयान सामने आते रहते है। अब खबर आ रही है कि माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म एलन मस्क के ट्विटर को खरीदने के प्रस्ताव पर फिर से विचार कर रहा है। द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बताया कि रविवार को चल रहे दो कैंप्स के बीच की चर्चा के साथ, ट्विटर एलन मस्क के प्लेटफार्म खरीदने के प्रस्ताव पर पुनर्विचार कर रहा है। इसके बाद मस्क ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने जरूरत भर की फंडिंग सुरक्षित कर है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर और एलन मस्क के बीच यह समझौता आज भी हो सकता है।

द वॉल स्ट्रीट जर्नल से मिली जानकारी

मीडिया रिपोर्ट के हवाले से पता चला है कि ट्विटर इस प्रस्ताव पर नए सिरे से विचार कर रहा है और इस पर बातचीत के लिए पहले की तुलना में अधिक संभावना है। बता दें टेस्ला के सीईओ मस्क ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने लेनदेन को वित्तपोषित करने के लिए 46.5 बिलियन डॉलर के करीब हासिल किया था। इसके अलावा उन्होंने कंपनी के शेयरहोल्डर्स से सीधे अपील करने की योजना बनाई क्योंकि वह सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कब्जा करना चाहते हैं।

बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने किया था विरोध

जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने पहले प्रस्ताव का विरोध किया था, जिसमें एक “पॉइजन पिल” खंड शामिल था। यह क्लॉज मस्क के लिए बाजार के माध्यम से कंपनी के 15 प्रतिशत से अधिक का अधिग्रहण करना कठिन बना देगा। वर्तमान में मस्क के पास 9.2 प्रतिशत शेयर हैं। जर्नल से यह जानकारी भी मिली की ट्विटर की ओर से संभावित बदलाव मस्क के कंपनी के कई शेयरहोल्डर्स के साथ निजी तौर पर शुक्रवार को मिलने के बाद आया है।

मस्क ने पहले प्लेटफार्म को खरीदने के लिए प्रेरणा के रूप में फ्रीडम ऑफ स्पीच पर चिंताओं का हवाला दिया है, हालांकि फ्री-स्पीच विशेषज्ञ ने मस्क के अप्रत्याशित बयानों और आलोचकों को धमकाने के इतिहास को उनके कही बातों के विपरीत बताया है। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने सक्रिय रूप से फंड्स पर ध्यान देने के साथ वीडियो कॉल की एक सीरीज में शेयरहोल्डर्स का चयन करने के लिए अपनी पिच बनाई। उम्मीद की जा रही है कि ये लोग कंपनी के फैसले को प्रभावित कर सकते हैं।