उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने को लेकर योगी सरकार ने कवायद तेज कर दी है. इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ अहम बैठक बुलाई. उन्होंने फिल्म और टीवी जगत के तमाम लोगों के साथ अपने आवास पर बैठक की. इस बैठक में तमाम निर्माता, निर्देशक, गायक, कलाकारों ने शिरकत की.
ये भी देखे- प्रेमिका ने मांगा गिफ्ट तो प्रेमी ने कर दिया चक्का जाम, जानिए क्या था पूरा मामला
बैठक के दौरान गायक उदित नारायण ने सीएम योगी के लिए लगान मूवी का मितवा गीत गीत भी प्रस्तुत किया. ‘सुन मितवा तुझको क्या डर है रे……उदित नारायण ने योगी के लिए गाया गाना इस पर सीएम योगी ने उन्हें धन्यवाद दिया. इस दौरान मनोज जोशी ने सीएम योगी के सम्मान में अपनी बात की शुरुआत श्लोक से की. उन्होंने कहा कि यूपी में ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी का निर्माण होने जा रहा है. मेरा सुझाव है कि प्राइवेट स्टूडियो तो हर जगह है. अगर सरकार पूर्ण रूप से ऐसी विराट फिल्म सिटी का निर्माण करे इसमें कदम बढ़ाए तो मुंबई छोड़कर ये पहला उदाहरण होगा.