राजधानी लखनऊ में चोरों के बुलंद हौंसले पुलिस वारदातों को अंजाम दे रहे हैं बीती रात चोरो ने एक ही गांव के तीन घरों में धावा बोला। लाखों के जेवरात, सामान और हजारों की नकदी बटोर कर चलते बने। छानबीन में लगी पुलिस।मामला इटौंजा थाना के चांदपुर गांव का है इस दौरान रामप्रवेश घर में ताला बंदकर बाहर चारपाई पर चाभी रख कर सो रहे थे। चोरों ने चुपके से चाभी उठाकर घर का दरवाजा खोला और अंदर घुसकर अलमारी में रखे जेवरात करधनी ,पायजेब ,नथुनी व अन्य सामान कीमत लगभग एक लाख रुपए तथा एक हजार रुपए नकदी उड़ा ले गए। इसी गांव के ही फूलचंद्र के घर में भी चोरों ने धावा बोलकर घर में रखा अनाज सरसों, गेहूं तथा लगभग दो हजार की जीन पाइप पार कर दी। फूलचंद्र घर के बाहर लेटे थे।इसके पहले भी चोरों ने इटौंजा क्षेत्र में हरदा कॉलोनी सआदत नगर गढ़ा तथा बाहर गांव में भी चोरी करने में सफल रहे हैं। इस संबंध में एसआइ धीरेंद्र कुमार वर्मा से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कार्रवाई की जाएगी।