Breaking News

Sultanpur

Sultanpur News: प्रतापगढ़ का लुटेरा सुल्तानपुर में मुठभेड़ में गिरफ्तार, अंधेरे का फायदा उठा 2 लुटेरे फरार

सुल्तानपुर में क्राइम ब्रांच व कोतवाली नगर पुलिस ने सोमवार की रात प्रतापगढ़ के एक लुटेरे को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लुटेरे के दाहिने पैर में गोली लगी है। पुलिस टीम उसे इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। वहीं दो लुटेरे अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए लुटेरे की पहचान पड़ोसी जिले प्रतापगढ़ के कोतवाली नगर थाना अंतर्गत सहोदरपुर निवासी जाबिर अली उर्फ गोलू के रूप में हुई है। कोतवाली नगर के पयागीपुर क्षेत्र में जब पुलिस टीम ने लुटेरे का पीछा किया तो लुटेरा लखनऊ रोड की ओर भागने लगा। तब क्राइम ब्रांच व कोतवाली नगर पुलिस उसका पीछा करते हुए अमहट स्थित पुरानी हवाई पट्टी की ओर पहुंची। खुद को पुलिस के बीच घिरा देखकर लुटेरे ने अवैध तमंचे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया।

हालांकि लुटेरे के हमले में पुलिस की टीम बाल-बाल बच गई। जवाब में पुलिस की ओर से फायरिंग की गई, जिसमे लुटेरे जाबिर के दाहिने पैर में गोली लग गई और वो गिर पड़ा। तब पुलिस टीम ने उसे घेर कर पकड़ लिया। घटनास्थल से पुलिस टीम उसे लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज आई जहां उसका इलाज किया जा रहा है। उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी अस्पताल में पहुंचे।

अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि, कोतवाली नगर में 14 चक्का ट्रक वाहन सं. UP 44 AT 1065 जो पयागीपुर चौराहा से चोरी हो गया था का मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, चोरी किया गया ट्रक पुरानी हवाई पट्टी के झाड़ियों के पास छिपाकर रखा गया है। जिसे लुटेरे लेकर भागने की फिराक में हैं। इस सूचना पर पुलिस बल क्राइम ब्रांच टीम के साथ हवाई पट्टी पर मुखबिर के बताए गए स्थान पर पहुंचा तो पुलिस को देखकर लुटेरे ने फायर किया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल ने फायर किया जिसमें आरोपी जाबिर अली घायल हो गया। इसके साथ ही उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। उनकी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *