Breaking News

यूपी: चाचा नहीं मिलायेंगे भतीजे से हाथ कहा-हमारी पार्टी मजाक नहीं..

यूपी विधानसभा चुनाव में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रमुख शिवपाल यादव ने सपा में विलय से इंकार करते हुए कहा कि एक सीट दिए जाने की बात मजाक है। उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर को मेरठ के सिवालखास में विशाल रैली कर विधानसभा चुनाव अभियान की शुरूआत करेंगे। वह चुनाव में रथयात्रा भी निकालेंगे और पदयात्रा भी करेंगे।

शिवपाल यादव ने कहा उन्होंने कई बार कोशिश की, समाजवादी धारा के सभी लोग एक मंच पर आएं और एक ऐसा तालमेल बनें जिसमें सभी को सम्मान मिल सके। जहां तक समाजवादी पार्टी का प्रश्न है, अब तक मेरे इस आग्रह पर पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आई है और न ही इस विषय पर मेरी समाजवादी पार्टी के नेतृत्व से कोई बात हुई है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरी मंशा स्पष्ट होने के बावजूद बात आगे नहीं बढ़ पा रही है। प्रसपा का स्वतंत्र अस्तित्व बना रहेगा और पार्टी विलय जैसे एकाकी विचार को एक सिरे से खारिज करती है और अपने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को यह विश्वास दिलाती है कि उनके सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

इसे भी पढ़े: पीएम मोदी के नाम पर साढ़े 12 बीघा जमीन का बैनामा करने क्यों पहुंची 85 वर्षीय महिला, यहां जानें पूरा मामला

शिवपाल ने कहा कि जहां तक मंत्री पद की बात है, वह पहले भी कई बार रह चुके हैं। विदित हो कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि प्रसपा को एक सीट और सरकार बनने पर एक मंत्री पद दिया जाएगा।