Breaking News

Varanasi: अवैध कब्जा हटाने पहुंची नायब तहसीलदार ने युवती को जड़ा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला अधिकारी को युवती पर हाथ उठाते देखा जा रहा है. जिसके बाद वहां मौजूद ग्रामीण काफी भड़क गए और आनन-फानन में मौके पर मौजूद पुलिस ने महिला अधिकारी को सुरक्षित वहां से निकाल लिया. जानकारी के अनुसार वाराणसी में एक महिला नायब तहसीलदार अधिकारी जमीन पर कब्जा हटाने पहुंची थी. इस दौरान एक युवती से कहासुनी के बीच महिला अधिकारी ने युवती को थप्पड़ जड़ दिया. जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है कि वाराणसी के कपसेठी थाना इलाके के भीषमपुर गांव में नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी आबादी की जमीन पर अवैध कब्जे को मुक्त कराने पहुंची थी. जानकारी के अनुसार कुछ ग्रामीणों ने भीषमपुर गांव में आबादी की जमीन पर अबैध रूप से घर बना लिया था. जिस पर हाईकोर्ट के आदेश मिलने पर सेवापुरी की नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी इस अवैध कब्जे को आजाद कराने पहुंची थी. वहीं अब इस मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस घटना का वीडियो शेयर कर सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश ने वीडियो को ट्वीट कर राज्य की बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए लिखा ‘तमंचा और तमाचा की भरमार जय हो-जय हो बीजेपी सरकार’.

यहां देखें वीडियो

युवती ने मांगी आदेश की कॉपी
आबादी की जमीन पर बने अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने काफी नाराजगी जताई. इस दौरान एक युवती ने भीड़ से सामने आकर सीधे नायब तहसीलदार से आदेश की कॉपी मांग ली. जिसके बाद युवती और महिला अधिकारी के बीच कहासुनी बढ़ती ही चली गई. ऐसे होने पर गुस्से से तिलमिलाकर नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी ने युवती को थप्पड़ जड़ दिया.

रोकनी पड़ी कार्रवाई
ऐसा होते ही ग्रामीण काफी गुस्से में आगए और उन्होंने नायब तहसीलदार को घेर लिया. इसी दौरान हालात को भांपते हुए मौके पर मौजूद पुलिस ने महिला अधिकारी को ग्रामीणों के बीच से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. जिसके चलते जमीन पर कब्जा हटाए जाने की कार्रवाई रोकनी पड़ी. फिलहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और ग्रामीणों ने युवती को थप्पड़ मारने के मामले में महिला अधिकारी के खिलाफ उच्च प्रशासनिक अधिकारियों से इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *