Breaking News

फिल्मी डायलॉग बोल थाने से फरार हुआ शातिर चोर, देखती रह गई योगी पुलिस

कानपुर पुलिस के लिए सिरदर्द बने जुगनू चोर को कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार शाम चमनगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जुगनू चोर को हवालात में बंद ही किया गया था, कि उसने अपना पुराना डायलॉग दोहराया कहा “मुझे देख ताले भी मुस्कुराते है” और टॉइलट का बहाना बताकर हवालात से फरार हो गया. इसके बाद पुलिस खुद को ठगा सा महसूस कर रही है. घटना के बाद लापरवाही बरतने वाले पांच पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज करते हुए तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया.

बता दें कि चमनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाला जावेद उर्फ जुगनू शातिर चोर है. जुगनू इतना शातिर चोर है कि वह पलक झपकते ही हाथ साफ कर देता है. जुगनू चोर फिल्मी अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम देता है. जुगनू चोर पर शहर के विभिन्न थानों में 37 मुकदमे हैं. जुगनू चोर एक बार फिर से पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो गया और लॉकअप से फरार हो गया. इन सबके बीच हैरानी वाली बात तो यह है कि पुलिस जुगनू को मात्र तीन घंटे ही लॉकअप में रख सकी.

ये भी पढ़े- https://nttvbharat.com/utter_pradesh/shedding-suddenly-came-to-the-girls-account-10-crores/

सीओ त्रिपुरारी पांडेय के मुताबिक, चमनगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला जावेद उर्फ जुगनू शातिर अपराधी है. इस पर लगभग 37 मुकदमे हैं. उन्होंने बताया कि जुगनू टॉइलट जाने के बहाने गया और वहां से फरार हो गया. उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. सीओ ने बताया कि थाने से शातिर चोर जावेद उर्फ जुगुनू के फरार होने के संबंध में लापरवाही बरतने पर पांच पुलिसकर्मियों और आरोपी पर धारा 221, 223, 224 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड की कार्रवाई की गई है

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें NTTV भारत के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @NTTVBHARAT1 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @Nttv_Bharat