Breaking News

नगर निगम पार्षद के घर में किलकारियों के बीच फैला मातम, पार्षद को घर में घुस कर गोलियों से भूना

नगर निगम के पार्षद की उनके ही घर के आंगन में बदमाशों ने गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद कार सवार शूटर भाग निकले। प्रारंभिक जांच में पुलिस को सुपारी किलिंग की भी आशंका है। मामले में परिजनों ने देर शाम तक तहरीर नहीं दी है। धामी की पत्नी ने देर रात एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है। घर के मुखिया की मौत के बाद परिवार सदमें हैं जबकि, पुलिस हत्यारों की तलाश करने में जुट गई है।

गौरतलब है कि प्रकाश धामी (40) पुत्र प्रेम सिंह धामी निवासी भदईपुरा अग्रसेन अस्पताल के पास वाली गली (मूल निवासी जिला पिथौरागढ़) नगर निगम के पार्षद थे। वह निर्विरोध चुनाव जीतकर पार्षद बने थे। पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह करीब आठ बजे कार से आए दो युवकों ने पार्षद धामी को बाहर बुलाया।आंगन में बातचीत के दौरान दोनों युवकों ने धामी पर फायरिंग शुरू कर दी।

किसानों के जाल में फंस गई कंगना, कोर्ट ने कराई FIR

इसी दौरान कार से उतरे एक और युवक ने धामी पर गोली चला दी। पार्षद को उनकी मां के सामने भी गोली मारी गई। घायल पार्षद को जिला अस्तपाल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।पार्षद की पुरानी रंजिश और अन्य विवादों के संबंध में जानकारी जुटाई गई है। मौके पर और देवरिया के टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं। जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर लिया जायेगा।
देवेंद्र पींचा, एएसपी रुद्रपुर