Breaking News

कराची के मंदिर में तोड़- फोड़, जाने क्या थी वजह

दुनिया में ऐसे बहुत से रहस्यमयी मंदिर मौजूद है जहाँ कुछ ऐसी करामात होती रहती है जिसपर विश्वास करन बहुत ही मुश्किल है , लेकिन दुनिया में ऐसे भी लोग है जो अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए मंदिर ओर मज़िदों पर जा कर पूजा-पाठ करते दिखाई देते है भगवान् पर इनकी श्रद्धा इतनी है जिसकी हम कल्पना भी नही कर सकते है आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे जिसे हमलावरों तोड़ दिया है, तो चलिए बताते है कहाँ है वो मंदिर…

पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर के, कराची में एक हिंदू मंदिर पर कुछ लोगों की भीड़ ने रविवार की रात हमला किया था. जिससे मंदिर की दुरदशा ही बिगड़ दी. जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के कराची के ली मार्केट इलाके में शीतल दास अहाते में 20 से अधिक हिंदू परिवार रहते हैं.

सुल्तानपुर:किसानों की समस्या को लेकर पूर्व विधायक ने किया धरना प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

बताया जा रहा है कि, शीतल दास अहाते के भीतर से एक जानवर निकला जिसके ऊपर आपत्तिजनक शब्द लिखे थे जिसकी वजह से स्थानीय मुसलमानों में ग़ुस्से से भड़क उठे ओर करीब आधी रात तक तकरीबन 400 लोगों ने शीतल दास कम्पाउंड को घेर लिया. था फिर कुछ लोग भीड़ में शामिल हो कर कम्पाउंड में घुसकर माहेश्वरी समुदाय के मंदिर में तोड़फोड़ कर दी, मंदिर की खिड़कियाँ और दरवाज़े तोड़ दिए ,लेकिन जल्द ही पुलिस मौके पर पहुँच गई जिसकी वजह से और कोई नुकशान नही हुआ…

इस घटना से जुड़े कई वीडियो पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनमें तोड़-फोड़ और चीख-पुकार दिखाई देती है. इस घटना के बाद सुरक्षा के लिहाज से एहतियातन महिलाओं और बच्चों को कम्पाउंड से हटा दिया गया. पुलिस ने अनजान लोगों के खिलाफ़ ईशनिंदा कानून के तहत मुकदमा दायर किया है.

UP उपचुनाव: बीजेपी प्रत्याशी का बड़ा आरोप, कहा-बुर्के की आड़ में हो रही फर्जी वोटिंग

सत्ताधारी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ़ के सांसद लाल महली ने कहा है कि सिंध में धार्मिक अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ भेदभाव बढ़ रहा है.शीतल दास कम्पाउंड के मंदिर में तोड़फोड़ की घटना पहले भी हो चुकी है.सिंध सरकार के प्रवक्ता मुर्तज़ा वहाब से बातचीत की बीबीसी की कई कोशिशें नाकाम रहीं.