Breaking News

व्हाट्सएप – वीडियो काल, मुस्लिम महिलाओ के लिए बना महाकाल, जानिए क्या है मामला

विदेश से शौहर ने फोन पर बोल दिया तीन तलाक। किसी ने व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल तीन तलाक। घर में बोल दिया तलाक-तलाक-तलाक। तीन बार तलाक बोलते ही सारे रिश्ते खत्म। जी हां प्रयागराज में मुस्लिम महिलाओं के साथ ऐसा हो रहा है। तीन तलाक के मामले बढ़ रहे हैं। एक पखवारे में ही तीन तलाक के तीन मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। पीड़ितों को मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने से लेकर अफसरों तक के यहां चक्कर लगाना पड़ रहा है।

करेली की युवती को 13 अक्तूबर को पति ने तीन तलाक दे दिया। पीड़िता शौहर शाहबाज अहमद निवासी भदोही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए परेशान थी लेकिन सुनवाई नहीं हुई। मामला जब मानवाधिकार आयोग तक पहुंचा तब शुक्रवार देर रात करेली पुलिस ने शौहर समेत अन्य लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक का मुकदमा दर्ज किया।

मांडा की युवती ने बीते गुरुवार को ही करेली थाने में अपने शौहर के खिलाफ मुस्लिम विवाह अधिनियम 2019 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि एमपी में रहने वाले शौहर ने व्हाट्सएप पर तीन बार तलाक लिखकर भेज दिया।

मुस्लिम विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम 2019 के तहत प्रयागराज में पहला मुकदमा 2019 में घूरपुर थाने में दर्ज हुआ था। घूरपुर की महिला का आरोप था कि पहले दहेज के लिए प्रताडि़त किया गया। फिर पति ने सऊदी अरब से फोन करके तीन तलाक दे दिया।

तीन तलाक के मामले में पहले तो पुलिस मुकदमा नहीं दर्ज करती, अगर मुकदमा दर्ज कर लिया तो इस तरह के प्रकरण में गिरफ्तारी नहीं करती। प्रयागराज जिले के घूरपुर, कर्नलगंज, शाहगंज, सिविल लाइंस, करेली आदि थानों में तीन तलाक की शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज हुआ है।