कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा लगातार केंद्र सरकार पर हमला करना लगातार जारी है. सोमवार को भी राहुल ने ट्विटर के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़े और घटती जीडीपी के मसले पर राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार देश को संकट में पहुँचाकर समाधान ढूंढने की बजाय शुतुरमुर्ग बन जाती है.
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में आरोप लगाया गया कि आज देश हर गलत दौड़ में आगे है, चाहे कोरोना संक्रमण के आंकड़े हो या फिर जीडीपी में गिरावट की बात.
आपको बता दें कि पिछले दो दिनों में भारत में रोज नब्बे हजार कोरोना के केस आए हैं, यानी दो दिन में ही 1.80 लाख केस आ चुके हैं. ये दुनिया में अबतक आए सबसे अधिक केस हैं, यही कारण है कि सरकार पर निशाना साधा जा रहा है. भारत ने कोरोना वायरस के मामलों के हिसाब से अब ब्राजील को पछाड़ दिया है और अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर आ गया है.
राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी सरकारी कंपनियों को बेचने के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा. रणदीप सुरजेवाला ने लिखा कि देश की 26 सरकारी कम्पनी और बेची जाएंगी, 70 साल में जो भी बनाया था ये सब बेच डालेंगे. और मोदी जी सत्ता में क्या कह कर आए थे….“मैं देश नही बिकने दूँगा” मतलब था…‘देश में कुछ भी बिकने से नही बचने दूँगा’ मोदी है तो यही मुमकिन है!
गौरतलब है कि गिरती अर्थव्यवस्था के बीच सरकार की ओर से कई सरकारी कंपनियों में शेयर बेचे जा रहे हैं. एक तरफ एयर इंडिया को खरीदार की तलाश है तो वहीं रेलवे में भी प्राइवेट ट्रेन चलाने की शुरुआत हो चुकी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी अर्थव्यवस्था पर अपने वीडियो में इन्हें मसलों पर निशाना साध रहे हैं.