Deoria News: देवरिया में पुराने जमीनी विवाद को लेकर दो परिवारों के 6 लोगों की निर्मम हत्या की गई थी इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी प्रेम यादव का ड्राइवर नवनाथ मिश्रा है जिसने प्रेम यादव की राइफल से ही सत्यप्रकाश दुबे के परिवार पर 3 राउंड फायर किए थे.
आपको बता दे जमीनी विवाद को लेकर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में दो परिवारों के 6 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. अब पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पुलिस ने राइफल भी बरामद की है. पुलिस ने जब पूछताछ की तो आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने दूसरे पक्ष पर तीन बार फायर किया था. पुलिस की पूछताछ में ही आरोपी ने राइफल की निशानदेही भी बताई जो कि उसने झाड़ियों में छिपाकर रखी थी. पुलिस फिलहाल और भी जानकारी निकाल रही है.
पुलिस ने इस मामले में 27 लोगों के खिलाफ नामजद और करीब 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पुलिस लगातार ही मुख्य आरोपी की तलाश में सभी जगहों पर दबिश दे रही थी. आखिर कार पुलिस के हाथ मुख्य आरोपी लग गया. आरोपी का नाम नवनाथ मिश्रा बताया जा रहा है. आरोपी फतेहपुर का ही रहने वाला है. आरोपी को रुद्रपुर के मनौली तिराहे से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी प्रेम प्रकाश यादव के साथ रहता था.
नवनाथ मिश्रा के बारे में बताया जा रहा है कि वह प्रेम यादव का ड्राइवर है. पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो चौंकाने वाली कहानी सामने आई है. आरोपी ने बताया कि 2 अक्टूबर के दिन उसने प्रेम यादव के घर में रखी हुई राइफल से सत्यप्रकाश दुबे के परिवार पर 3 राउंड फायर किए थे. इसी फायरिंग से सत्यप्रकाश दुबे के परिवार की मौत हुई थी. जब पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उसने राइफल को अपने घर के पास झाड़ियों में छिपा रखा है.
प्रेम यादव का बफादार था नवनाथ
जानकारी के मुताबिक फतेहपुर गांव के अभयपुरा टोला का रहने वाला नवनाथ मृतक प्रेम यादव के यहां पिछले कई सालों से रहा था. नवनाथ उसके घर के सभी काम करता था. बताया जा रहा है कि प्रेम यादव नवनाथ पर बहुत विश्वास करता था. नवनाथ हमेशा प्रेम यादव की राइफल लेकर साथ चलता था. वहीं प्रेम यादव की स्कॉर्पियो भी नवनाथ ही चलाया करता था.
क्या है मामला
बता दें कि देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के लेहरा टोला में प्रेम यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या हुई थी. जिसके बाद प्रेम यादव की ओर से जुटी भीड़ ने संदिग्ध आरोपी सत्यप्रकास दुबे के परिवार पर हमला कर दिया. दोनों पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में सत्यप्रकाश दुबे समेत उनके परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई थी. जिसमें सत्यप्रकाश दुबे, उनकी पत्नी, उनकी दो बेटियां और एक बेटा शामिल था. सत्यप्रकाश दुबे का छोटा बेटा भी इस खूनी संघर्ष में घायल हुआ था.