Breaking News

अमेठी सीट पर आज चुनाव हुए तो राहुल गांधी और स्मृति ईरानी में कौन जीतेगा? सर्वे में सामने आई ये बात

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. मोदी सरनेम मानहानि मामले (Modi Surname Defamation Case) में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सजा पर रोक लगा दी है. मोदी सरनेम केस में सूरत की निचली अदालत ने राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई थी. सूरत कोर्ट के इस फैसले के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता चली गई थी.

राहुल गांधी को मिली सुप्रीम राहत
सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी ठहराए जाने के साथ ही सुनाई गई सजा पर भी रोक लगा दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जब तक राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई पूरी नहीं हो जाती तब तक दोषसिद्धि पर रोक रहेगी. बता दें कि मोदी सरनेम केस में सूरत की निचली अदालत ने राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई थी. सूरत कोर्ट के इस फैसले के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता चली गई थी.

लड़ पाएंगे 2024 का चुनाव
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के साथ ही राहुल गांधी के 2024 का चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर छाए अगर-मगर के बादल भी छंट गए हैं. सुप्रीम कोर्ट के रुख से ये साफ हो गया है कि राहुल गांधी 2024 के चुनाव में बतौर उम्मीदवार भी नजर आएंगे. बता दें कि इस बात की भी संभावना तेज हो गई है कि राहुल गांधी 2024 में अपनी पुरानी लोकसभा सीट अमेठी से ताल ठोक सकते हैं.

अमेठी में किसके सर सजेगा ताज?
हाल ही में लोकसभा चुनाव को लेकर India TV-CNX के ओपिनियन पोल के ताजा आंकड़े सामने आए थे. ओपिनियन पोल में 80 लोकसभा सीटों वाले राज्‍य यूपी में भाजपा को अपने दम पर 70 और साथियों के साथ 73 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं, इस ओपिनियन पोल में चौंकाने वाली बात यह है कि अमेठी में अगर राहुल गांधी केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी के खिलाफ लड़ते हैं तो वह यहां से चुनाव जीत सकते हैं.

यूपी का ऐसा है सियासी समीकरण!
आपको बता दें कि ओपिनियन पोल में कांग्रेस को यूपी में केवल दो सीटें मिलने की बात कही गई है. ये दोनों सीटें अवध क्षेत्र की हैं. इन्‍हीं में से एक अमेठी की है. मगर अमेठी की सीट कांग्रेस तभी जीत पाएगी जब यहां से राहुल गांधी चुनाव में खड़े होंगे. उत्तर प्रदेश में भाजपा को 52 पर्सेंट वोट मिलने की संभावना है. वहीं, सपा को 23 पर्सेंट, बीएसपी को 12 और कांग्रेस को 4 पर्सेंट वोट मिलने का ओपिनियन पोल में अनुमान लगाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *