Breaking News

महंगाई से देखिए क्या हुआ हाल, पॉश सोसाइटी में सस्ते टमाटर के लिए लग रही लाइन

पिछले कुछ दिनों से टमाटर के दामों ने लोगों को हिला कर रख दिया है. टमाटर के दामों ने किचन का बजट पूरी तरह से बिगाड़ दिया है. हालत ये है कि अब खाने की थाली से टमाटर गायब होने लगा है. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में गाजियाबाद की एक सासाइटी में महिलाओं और पुरुषों की लंबी कतार लगी हुई है. बताया जा रहा है कि ये लंबी लाइन टमाटर खरीदने के लिए लगी हुई है. वहीं, अब समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इसी वीडियो को ट्वीट कर सत्ताधारी भाजपा पर हमला बोला है.

अखिलेश ने वीडियो ट्वीट करके ये कहा
सपा चीफ अखिलेश ने ट्वीट किया, “जब उप्र की बड़ी सोसाइटी में लोग ‘कम महंगा’ टमाटर ख़रीदने के लिए लाइन लगा रहे हैं तो आम जनता पर इस महंगाई का क्या असर होगा, कहने की जरूरत नहीं. कभी नोटबंदी की लाइन, कभी रोजगार दफ्तर की लाइन, कभी बैंकों में केवाईसी की लाइन. अगले चुनाव में जनता लाइन लगाकर भाजपा को बाहर कर देगी.”

कितने रुपये किलो मिल रहे थे यहां टमाटर?
मिली जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो गाजियाबाद के महागुनपुरम की किसी सासाइटी से सामने आया है. जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद मंडी समिति की तरफ से 130 रुपये किलो के रेट से टमाटर बेचे जा रहे थे. इसको लेकर सासाइटी में लोगों की लंबी लाइन लग गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल है.

गाजियाबाद में टमाटर को लेकर हुई जमकर मारपीट
बता दें कि अब टमाटर को लेकर मारपीट तक होनी शुरू हो गई है. मामला गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक का है. यहां एक महिला दुकानदार से टमाटर लेने पहुंची थी. उसने 250 ग्राम टमाटर लिए. मगर, 250 ग्राम में 4 टमाटर देखकर महिला ने सब्जी वाले से बहस शुरू कर दी. दोनों में टमाटर की कीमत को लेकर काफी कहासुनी हुई. इसके बाद महिला वहां से चली गई. कुछ देर बाद महिला एक पुरुष के साथ वापस लौटी और दुकानदार से मारपीट शुरू कर दी. इसके जवाब में टमाटर बेचने वाले का साथी भी महिला के साथ पहुंचे युवक से लड़ने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. ये घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
टमाटर फिर हुआ 200 पार

आपको बता दें कि टमाटर के दाम आज यानी शनिवार को एक बार फिर 200 रुपये पार हो गए हैं. पिछले दिनों टमाटर के दामों में फिर भी थोड़ी राहत दी थी. मगर एक बार फिर टमाटर के दाम दिल्ली-एनसीआर में 200 रुपये हो गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *