हिंदुस्तानी प्रेमी की खातिर पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर तो नेशनल सेंसेशन बनी ही हुई हैं. लेकिन सीमा और उसके प्रेमी सचिन को लेकर बयानबाजी करने वालीं मिथिलेश भाटी भी इन दिनों खूब चर्चा में हैं. मिथिलेश भाटी नोएडा के रबूपुरा में रहती हैं और वह सचिन की पड़ोसी हैं. जब उन्हें सीमा-सचिन की लव स्टोरी का पता लगा तो उन्होंने इसका विरोध किया. साथ ही सचिन और सीमा के बारे में कई बातें कह डालीं. उन बातों पर सीमा ने भी रिएक्ट किया.
दरअसल, मिथिलेशने सचिन को लेकर कहा था ‘लप्पू सा सचिन, वो झींगुर सा लड़का… उससे प्यार करेगी सीमा?’. मिथिलेश का यह डायलॉग देखते ही देखते इतना फेमस हो गया कि इस पर सोशल मीडिया पर कई सारे मीम्स, रील्स और फनी वीडियो तक बनने लगे. मिथिलेश के इसके बाद कई इंटरव्यू भी आए.
‘यूपी तक’ से बातचीत में तो मिथिलेश ने सीमा और सचिन को लेकर और भी कई बातें कह डालीं. मिथिलेश का तर्क है कि सीमा गलत तरीके से भारत आई है और उसने सचिन को अपने कब्जे में ले लिया है. मिथिलेश भाटी ने ने कहा, “पाव भर का सचिन है और पांच किलो की सीमा है… हाथ धर दिया तो दम निकल जाएगा. दूसरी बात यह है कि पाकिस्तान में एक कमरे में रहने वाली ऐसी बाहर निकली के तीन बॉर्डर पार कर गई. क्या पाकिस्तान में आदमी मर गए हैं, या वहां हैं नहीं?”
सचिन तो सीमा से बेटूट प्यार करती है? इस पर मिथिलेश ने कहा, “तो एक काम करे जैसे हमारे यहां रह ही है न ठाठ से, ऐसे ही सचिन को ले जाए 10 दिन के लिए, न सचिन डिब्बे में बंद होकर आ जाए पाकिस्तान से. बचा के दिखा दे… मैं तो तब मानूंगी सच्चा प्यार है.”
सीमा ने समझाया प्यार का मतलब
जब सीमा हैदर को भाभी द्वारा कही गई बातों का पता चला तो उसने भी इस पर रिएक्ट किया. सीमा हैदर ने कहा, “प्यार किसी रंग रूप को देखकर नहीं किया जाता, प्यार दिल से किया जाता है. प्यार की परिभाषा दो दिलों के बीच होती हैं. इसको कोई तीसरा व्यक्ति नहीं समझ सकता। सचिन मीणा का दिल बहुत अच्छा है. वह मुझसे सच्चा प्यार करता है. लाख परिस्थिति होने के बावजूद भी सचिन मीणा ने मुझको अपना लिया. इससे प्यारा इंसान मेरे लिए इस दुनिया में कोई नहीं है, लोगों को प्यार का मतलब समझना चाहिए “।
‘मिथिलेश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं’
वहीं, सीमा-सचिन के वकील ने भी मिथिलेश भाटी के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस तरह कोई भी किसी के बारे में नहीं कह सकता. सचिन को लप्पू और झींगुर बोलना बिल्कुल गलत है. बॉडी शेमिंग करना अपराध है. कहा कि मिथिलेश भाटी ने सचिन के बारे में नहीं कह सकता. सचिन को लप्पू और झींगुर बोलना बिल्कुल गलत है. बॉडी शेमिंग करना अपराध है. कहा कि मिथिलेश भाटी ने सचिन के बारे में जो अपमानजनक टिप्पणी की है, उसके लिए उन्हें देश के हर पति से प्रतिक्रिया मिलेगी. एपी सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि यह टिप्पणी सभी पतियों का अपमान है. उन्होंने कहा,”हमारे जैसे विविधतापूर्ण देश में स्किन के रंग और शारीरिक खामियों के आधार पर अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. हम महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रहे हैं.”
मिथिलेश ने दी अपने डायलॉग पर सफाई
वकील एपी सिंह की तरफ से लीगल एक्शन लेने वाली बात पर मिथिलेश ने सफाई भी दी, कहा, ‘मैंने किसी की बॉडी शेमिंग शुरू नहीं की. लोग मुझे भी लप्पी बोल रहे हैं. इसमें कोई अपमान करने जैसी कोई बात नहीं है. मैं अपने बच्चों को भी ऐसे ही बोल देती हूं. मेरे मुंह में जो आया था, मैंने वही बोल दिया.”
‘मैंने किसी का अपमान नहीं किया’
मिथिलेश ने आगे कहा, मैंने सचिन का किसी तरीके से कोई अपमान नहीं किया है. गांव की भाषा में यह रोजमर्रा की बोली का ही एक हिस्सा है. गांव में जिसकी टांगें पतली-सी होती हैं, उसको लप्पू-सा या सरकंडा-सा कह देते हैं. तो उन्होंने भी सचिन को किसी तरीके से अपमानित नहीं किया है. साथ ही मिथिलेश भाटी ने कहा कि सचिन मीणा का छोटे भाई तो अपनी भाभी सीमा हैदर को ‘कतई जहर’ बोलकर पुकारता है. सचिन तो बहुत शरीफ है और वह खाली मोहरा है.