Breaking News

प्रतापगढ़ की 2 बेटियों ने घर की छत पर बना दिया किचन गार्डन, उगा रहीं ताजी सब्जियां

प्रतापगढ़. कोरोना संकट काल मे पूरे देश मे लॉकडाउन था. रोजगार से लेकर स्कूल-कॉलेज तक सब ठप था. इसी दौरान उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ शहर के चिलबिला की रहने वाली सभासद सुमन शर्मा की दो बेटियों ने अनूठी पहल की. उन्हें ख्याल आया कि क्यों न इस खाली समय का उपयोग वह खेती में करें. बस इस ख्याल के साथ उन्होंने घर की छत पर ही किचन गार्डन बनाने का फैसला कर लिया.

बीसीए की छात्रा खुशबू और एमए की छात्रा राधा शर्मा ने छत पर सब्जी उगाने की मेहनत करनी शुरू कर दी. पहले तो छत पर उन्होंने पक्की क्यारियां तैयार करवाईं, इसके बाद किचन गार्डन में पालक, बैगन, गोभी, मिर्च, कद्दू, लौकी और मूली समेत तमाम सब्जी बोकर उगानी शुरू कर दी.

आज पूरा परिवार जैविक खाद युक्त सब्जियों का सेवन करता है. यही नहीं सब्जियां अधिक होने पर घर आने वाले अतिथियों को गिफ्ट के रूप में भी दी जाती है. पर्यावरण के लिहाज से भी छत पर भी हरा-भरा है. और कमरे में गर्मी से बचाव है.

लॉकडाउन के दौरान का समय भी जैविक सब्जियों की देख-रेख में कट गया. बाजार की केमिकल युक्त सब्जियां से भी निजात मिल रही है. बता दें सुमन शर्मा के पति दिनेश शर्मा यूपी के जलशक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह के प्रतिनिधि भी हैं. वहीं एमए की छात्रा राधा शर्मा का कहना है कि कोरोना काल मे यह आईडिया बैठे-बैठे दिमाग मे आया.

राधा कहती है कि खेत के बिना भी सब्जियां आप अपने खाने के लिए बड़े आसानी से उगा सकते हैं. इसके लिए हम दो बहनों, भाई और मामी सुबह शाम 2 घंटे छत की बगवानी को देखते हैं. अब अपने घर सब्जी की हरियाली देखकर खुशबू भी काफी उत्साहित है.

उधर सुमन शर्मा के परिवार द्वारा किचन गार्डन के निर्माण के बाद उद्यान विभाग के सहायक निरीक्षक का कहना है इस पहल से पूरे परिवार और आसपास के लोगों को ताज़ी सब्जियां तो मिलेगी ही साथ रासायनिक खादयुक्त सब्जी के सेवन से भी मुक्ति मिलेगी.

उन्होंने बताया कि उद्यान विभाग की तरफ से समय-समय पर इस तरह की खेती के लिए जानकारी देते हुए उनको जागरूक किया जाता है. फिलहाल सुमन शर्मा का परिवार और उनकी बेटियों की पहल शहर में खूब सुर्खियां बटोर रही है.